रायबरेली21अक्टूबर24*आनंद मिश्रा द्वारा संकल्पित तीसरी भागवत कथा को पूज्य गुरुदेव रामचंद्र शास्त्री ने कराया संपन्न
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के पहाड़पुर खेड़ा अटौरा गांव में आनंद मिश्रा द्वारा हो रही संकल्पित श्रीमद्भागवत कथा के आठवें दिन सोमवार को वृंदावन धाम से आए कथा व्यास भागवतोपासक वागीश रामचंद्र दास जी महाराज ने धूमधाम से भागवत कथा का विसर्जन किया। आनंद मिश्रा द्वारा संकल्पित 108 भागवतों में तीसरा अनुष्ठान धूमधाम से संपन्न करवाते हुए पाराकला के पूज्य गुरुदेव भागवताचार्य रामचंद्र शास्त्री जी आज कथा के आठवें दिन यज्ञशाला का धूमधाम से पूरा कार्य पूज्य गुरुदेव ने समाप्त करवाया। और संकल्पित 108 भागवतों में से तीसरा अनुष्ठान पूर्ण हुआ तीसरी भागवत कथा में आचार्यगणों व्यास का संचालन पाराकला के पूज्य गुरु देव रामचंद्र शास्त्री ने किया। तीसरी भागवत कथा अनुष्ठान को पूर्ण करने में पूरा सहयोग किया। पहाड़पुर खेड़ा के समस्त श्रोताओं ने पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद लिया।आनंद मिश्रा ने बताया कि, हर दूसरे महीने अलग-अलग स्थानो पर उनके द्वारा संकल्पित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर रजनीश पाल यजमान, रामकुमार पाल (प्रधान), शिव मोहन सिंह, दुख हरण सिंह, हर्षित सिंह, जितेंद्र श्रीपाल, सिंह, भिखूराम पाल, महेश भारती, सचिन वर्मा, दिनेश पाल, राम केवल पाल, सतीश पाल, राजेंद्र पाल, आदि श्रोतागण उपस्थित रहे।
More Stories
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*
वाराणसी7जुलाई25*जून महीने में समय से मानसून की दस्तक और बारिश के बाद अब मानसून की रफ्तार थम गई है
कानपुर नगर7जुलाई25*कानपुर नगर की 111 ग्राम पंचायतो में स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी _जिलाधिकारी*