रायबरेली20अक्टूबर24*भागवत कथा के आखिरी दिन हजारों की संख्या में श्रोताओं ने भागवत कथा का किया रसपान
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के पहाड़पुर खेड़ा अटौरा गांव में आनंद मिश्रा द्वारा हो रही संकल्पित श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन रविवार को वृंदावन धाम से आए कथा व्यास भागवतोपासक वागीश रामचंद्र दास जी महाराज ने ऊधौ गोपी संवाद कृष्ण रुक्मणी विवाह भगवान का स्वधामगमन परीक्षित मोक्ष जैसी कथाओं का व्याख्यान करते हुए कथा व्यास ने बताया कि, भगवान श्री कृष्ण ने ऊधौ जी को वृंदावन भेजा परंतु जब वहां पर ऊधौ जी पहुंचे तो गोपियों के प्रेम में ऐसा डूबे की वह भी प्रेम मय हो गए। और वह स्वयं ब्रज से नहीं आना चाहते थे भगवान कृष्ण ने माता रुक्मणी से विवाह किया। प्रभात क्षेत्र में जब कालांतरण में समय बिता भगवान ने पृथ्वी पर खूब शासन किया जब समय आया तो भगवान अपने स्वधाम को चले गए। कथा व्यास ने हजारों की संख्या में आए हुए श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
बताते चलें कि,भागवत कथा की यज्ञशाला के विद्वान आचार्य पंडित योगेंद्र शास्त्री तिवारीपुर, कथा व्यास के साथ सहयोग कर रहे आचार्य पंडित अरुण कुमार त्रिपाठी, आचार्य अमरेश हसनपुर, आचार्य आकाश मिश्रा पाराकला, आचार्य श्रवण कुमार मिश्रा, साउंड ऑपरेटर रागेंद्र सिंह, रामू त्यागी, ऑर्गन वादक बी.यल. बवाली, ढोलक वादक इंद्रपाल दरियावगंज,विदित हो कि, पहाड़पुर खेड़ा अटौरा गांव में हो रही संकल्पित श्रीमद् भागवत कथा के बारे में आनंद मिश्रा ने बताया कि, हर दूसरे महीने अलग-अलग स्थानो पर उनके द्वारा संकल्पित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर रजनीश पाल यजमान, रामकुमार पाल (प्रधान), शिव मोहन सिंह, समर बहादुर सिंह, मोनू अवस्थी, अंजनी पांडेय,हर्षित सिंह, महेश भारती, सचिन वर्मा, दिनेश पाल, अवकाश सिंह, राम केवल पाल, सतीश पाल, राजेंद्र पाल, आदि श्रोतागण उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*