रायबरेली19मार्च24*बिजली कनेक्शन काटने गए लाइनमैन को पीटा, रजिस्टर फाड़ा, ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
स्टाफ के साथ गांव मुडियाखेड़ा बकाया बिजली बिलों के चलते विद्युत कनेक्शन काटने गये थे। तभी ग्राम प्रधान ने कनेक्शन काटने से मना किया और हाथ से रजिस्टर छीन कर फाड़ दिया। ग्राम प्रधान गाली-गलौज करने लगा। जब गाली-गलौज करने से लाइनमैन ने मना किया, तो मारपीट भी कर दीबिजली विभाग में लाइनमैन बकाया बिजली बिल के चलते कनेक्शन काटने गया, तो ग्राम प्रधान उसे पीट दिया। लाइनमैन से छीन कर रजिस्टर फाड़ दिया। लाइनमैन ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।गंगीरी के गांव बूढागांव निवासी विकास शर्मा गंगीरी बिजली घर में लाइनमैन है। 16 मार्च को वह स्टाफ के साथ गांव मुडियाखेड़ा बकाया बिजली बिलों के चलते विद्युत कनेक्शन काटने गये थे। तभी ग्राम प्रधान ने कनेक्शन काटने से मना किया और हाथ से रजिस्टर छीन कर फाड़ दिया। आरोप है कि ग्राम प्रधान गाली-गलौज करने लगा। जब गाली-गलौज करने से लाइनमैन ने मना किया, तो मारपीट भी कर दी। उसके बाद रात को मोबाइल पर धमकी दी कि तूझ जैसे लाइनमेंन मेरे जूते साफ करते हें। लाइनमेंन विकास शर्मा ने ग्राम प्रधान मुडियाखेड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
More Stories
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
अयोध्या14अगस्त25* श्रीराम अस्पताल से लेकर हनुमानगढ़ी मंदिर तक निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-