रायबरेली19नवम्बर24*समाजसेवी ने स्कूली बच्चों को बांटी निशुल्क ठंड से बचने हेतु राहत सामग्री बच्चों के खिल उठे चेहरे
महराजगंज/रायबरेली: ठंड का मौसम शुरू होते ही स्कूली बच्चों की मदद का बीड़ा उठाए समाजसेवियों ने राहत का पिटारा खोल दिया है। आज एक ऐसा ही मामला महराजगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिरसा में देखने को मिला, जहां पूरे पहलवान सिंह गांव के रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गा बख्श सिंह भदोरिया के छोटे बेटे अवधेश सिंह भदोरिया ने छात्र-छात्राओं को 25 जोड़े जूते चप्पल भेंट कर ठंड से राहत देने का काम शुरू कर दिया है।
आपको बता दे कि, महराजगंज तहसील के राजस्व गांव सिरसा स्थित प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक रेखा समेत प्रवीण कुमार वर्मा सहायक अध्यापक और अनिल कुमार मिश्रा शिक्षामित्र अध्यापन का कार्य देखते हैं। इस विद्यालय में कुल 47 छात्र-छात्राएं नामांकित है। जब बच्चों को ब्रांडेड कंपनियों के जूते चप्पल वितरण किए गए तो उनके चेहरे खिल गए। यह सामग्री समाजसेवी अवधेश सिंह भदोरिया दिल्ली से अपने साथ लेकर आए थे, जो प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को उपलब्ध कराई।
समाजसेवी अवधेश सिंह भदोरिया ने कहा कि, उन्हें अपने पिता दुर्गा वख्श सिंह भदोरिया से यह सीख मिली है कि, बच्चों की सेवा ईश्वर की सच्ची सेवा है। यह पहल बच्चों के बीच खुशी और सुरक्षा का भाव लाने के लिए की गई।
आपको यह भी बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब अवधेश सिंह भदोरिया ने इस प्रकार का कार्य किया हो। इससे पहले भी, उन्होंने सिरसा ग्राम के बुजुर्गों के बीच गर्म गर्म साल, कंबल वितरित किया था, जिससे उन्हें ठंड से राहत मिली। समाजसेवी अवधेश सिंह भदौरिया ने कहा कि, “सर्दी के मौसम में हर बच्चे को गर्म कपड़ों के साथ-साथ जूते-मोजो की आवश्यकता होती है, और बच्चों तथा बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है।
इस मौके पर विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रेखा समेत सभी शिक्षकों ने समाजसेवी अवधेश सिंह भदोरिया के प्रयासों की सराहना की और उनकी सामाजिक सेवा भावना की प्रशंसा की।
More Stories
पूर्णिया28नवम्बर24*वाहन चेकिंग के दौरान एक अपाचे मोटरसाइकिल सवार20लीटर विदेशी मदिरा सहित गिरफ्तार।
सहारनपुर24नवम्बर24*थाना जनकपुरी,थाना मिर्जापुर, थाना सदर बाजार एवम थाना गंगौह प्रभारियों को मिली जबरदस्त सफलता*
अलीगढ़21नवम्बर24*एडवोकेट शिवानी जैन का सह लेखिका के रूप में भारतीय उच्च शिक्षा में प्रौद्योगिकी का प्रभाव पर अध्याय प्रकाशित