रायबरेली19दिसम्बर*फाइनल मुकाबले में रस्तोगी इलेक्ट्रॉनिक राघोपुर ने यूरेशिया क्रिकेट क्लब को 19 रनों से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा*
*महराजगंज /रायबरेली* बाबा बबुरिहा मैदान में रविवार को टी 10 लीग टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला यूरेशिया क्रिकेट क्लब रायबरेली व रस्तोगी इलेक्ट्रॉनिक राघोपुर टीम के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रस्तोगी इलेक्ट्रॉनिक राघोपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर 103 रनों का विशाल लक्ष्य दिया जिसके जवाब में यूरेशिया क्रिकेट क्लब रायबरेली की टीम निर्धारित10 ओवर में मात्र 83 रन ही बना सकी रस्तोगी इलेक्ट्रॉनिक राघोपुर की टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे टीटू ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 42 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिन्हें मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची सदर विधायिका अदिति सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए हार व जीत तो एक सिक्के के दो पहलू हैं कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने किया। समिति के अध्यक्ष मोहम्मद ओसामा, ऋषभ वर्मा ,मोहम्मद अनस, अमन मौर्य व नीरज वर्मा को सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महराजगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह, एसआई आशीष मलिक ,ग्राम प्रधान संघ अमावा के ब्लॉक अध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह, आयुष साहू, पीयूष साहू ,विकास सिंह व धर्मेंद्र वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ28सितम्बर25*निगोहा थाना क्षेत्र के बक्तौरीखेड़ा में बीते दो वर्ष से कराया जा रहा था धर्मान्तरण
मथुरा 28 सितंबर 2025*ब्रज बालन की बगिया” पत्रिका का विमोचन
मथुरा 28 सितंबर25*“MISSION SHAKTI” * थाना वृन्दावन*