रायबरेली17नवम्बर24*डेंगू पॉजिटिव 55 वर्षीय कन्हैया लाल यादव की मौत एम्स में ली अंतिम सांस
महराजगंज/रायबरेली। महराजगंज कस्बे के वार्ड नंबर 7 पैगंबर नगर के एक व्यापारी को डेंगू हो जाने की वजह से परिजन एम्स में इलाज करा ही रहे थे कि, आज रविवार को सुबह 8:00 बजे व्यापारी की मौत हो गई जैसे ही मौत की खबर कस्बा सहित क्षेत्र वासियों को हुई शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।
बताते चलें कि, महराजगंज कस्बे के वार्ड नंबर 7 पैगंबर नगर में कन्हैया लाल यादव पुत्र गनेसी यादव उम्र 55 वर्ष एक दुकान खोलकर विगत कई वर्षों से व्यापार करते थे। जिनका मूल पैतृक गांव देवरी मजरे ओया था और प्रतिदिन शाम को दुकान बंद कर अपने गांव देवरी मजरे ओया चले जाते थे विगत 9 नवंबर को बुखार आया और शरीर में कमजोरी महसूस हुई जिसकी जांच कराई गई तो चिकित्सकों ने डेंगू पॉजिटिव घोषित कर दिया और आनन-फानन परिजन एम्स में ले जाकर भर्ती कर दिए लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद आज दिन रविवार को सुबह 8:00 बजे डेंगू जैसी घातक बीमारी के आगोश में समा गए और कन्हैया लाल यादव की मृत्यु हो गई। जैसे ही घटना की जानकारी कस्बा सहित क्षेत्र वासियों को हुई शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया आपको बता दे कि, कन्हैया लाल यादव धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे तथा उनका मिलनसार व्यक्तित्व हर सभी को याद आ रहा है। और बाबा जय गुरुदेव के भक्त भी थे तथा बाबा जय गुरुदेव के अनेक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेते थे। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में राजेश अवस्थी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, मोहम्मद इमरान, अयनुलहक, सर्वेश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, राज मेडिकल स्टोर, व्यापार मंडल अध्यक्ष अश्वनी उर्फ पिंटू सिंह, प्रिन्शू वैश्य, अंकुर जायसवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, ओया प्रधान अशोक यादव, सपा विधायक श्यामसुंदर भारती, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, पूर्व सभासद विजय धीमान, रामसागर यादव, सत्यम यादव, रामकुमार यादव सहित सैकड़ो लोगों ने घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की।
More Stories
अलीगढ़21नवम्बर24*एडवोकेट शिवानी जैन का सह लेखिका के रूप में भारतीय उच्च शिक्षा में प्रौद्योगिकी का प्रभाव पर अध्याय प्रकाशित
वाराणसी21नवम्बर24*हेलमेट अपनाओ जान बचाओ
रायबरेली21नवम्बर24*किसान विरोधी है भाजपा सरकार — श्याम सुंदर भारती