रायबरेली17दिसम्बर*रायबरेली जनपद वासियों हम डरने और बिकने वालों में नही हैं-ब्रजेश यादव
बल्कि लडने और डटने वालों में से हैं ।
हम डटेंगे, लड़ेंगे और बीजेपी व कांग्रेस की शोषणकारी व्यवस्था से लड़ेंगे , रायबरेली में सामाजिक न्याय की लड़ाई का आगाज हो चुका है , जिसके परिणाम स्वरूप 2024 में जनता अपनी ताकत का अहसास कराएगी ।
जनपद में जो तानाशाही चल रही है ,, लोगों के ऊपर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं , प्रधानों ,जिलापंचायत सदस्यों ,बीसीसी ,ग्राम पंचायत सदस्यों आदि जनप्रतिनिधियों को स्वतंत्र तरीके से कार्य नही करने दिया जा रहा हैं ।
किसी भी विकास कार्य की गुणवत्ता इतनी खराब है कि वो एक वर्ष भी नही चल पा रहा है । प्रत्येक विभाग में कर्मचारी ,अधिकारी और ठेकेदारी के कार्यों में चन्द लोगों का कब्जा हैं ।
सामाजिक न्याय की आप बात भी नहीं कर सकते ।
जिलापंचायत सदस्यों को अपनी जिलाकार्य योजना के विषय में कोई जानकारी नहीं है अर्थात जिलापंचायत बोर्ड का गठन हुए डेढ़ वर्ष हो गया लेकिन मैं ये बात दावे के साथ कह सकता हूं की पूरे जनपद में एक भी जिलापंचायत सदस्य को ये जानकारी नहीं होगी कि आजतक कितने की कौन कौन सी कार्ययोजनाएं पास हुई ।
यही हाल प्रत्येक ग्राम पंचायत या क्षेत्र पंचायत सदस्यों का भी है ।
इससे भी ज्यादा ताज्जुब तब होता है जब जनपद लगातार सांसद और उनके प्रतिनिधि का जनपद में हो रहे भ्रष्टाचार और उत्पीड़न से कोई लेना देना नही है ।
सत्ताधारी उत्पीड़न से निपटने के लिए जनपद की जनता ने चार चार समाजवादी पार्टी के विधायक दिए लेकिन कोई विधायक ना तो जिलापंचायत बोर्ड और न ही क्षेत्र पंचायत की बैठक में दिखते हैं ।
हालात यहां तक हैं कि कोई भी विधायक ,जिलापंचायत अपने संवैधानिक अधिकारों या विशेषाधिकारों और जनता के अधिकारों की बात कहने तक का साहस नहीं रखते ।
साथियों इस बार 2024 में बात तो आमने सामने ही होगी और कांग्रेस और भाजपा के तानाशाही नेताओं को अपनी प्रत्येक कारगुजारी का जवाब जनता को देना ही होगा ।
जनपद की 90 % जनता के अधिकारों की लड़ाई में मुझे चाहे जो कुरबानी देनी पड़े ।
आपका सामाजिक न्यायवादी , गांव गरीब किसान की आवाज
एडवोकेट ब्रजेश यादव स्वतंत्र
जिलापंचायत सदस्य खीरों
सम्भावित प्रत्याशी _ 36 लोकसभा संसदीय क्षेत्र रायबरेली उत्तर प्रदेश ।

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*