रायबरेली17अगस्त24*न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में मेडिकल प्रवेश परीक्षा में चयनित दो छात्रों का सम्मान समारोह
महराजगंज/रायबरेली।न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल, सलेथू, महराजगंज, रायबरेली में मेडिकल प्रवेश परीक्षा(नीट) -2024 में चयनित दो छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
विद्यालय के छात्र अमित कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार व साधना पटेल पुत्री श्री कौशल किशोर ने नीट-2024 की परीक्षा उत्तीर्ण की है ,दोनो छात्रो ने अपनी स्कूली शिक्षा यही से ग्रहण की है उनके लगातार प्रयास व मेहनत से उन्हें यह सफलता मिली। प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने इन मेधावी छात्रों के साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया। विगत कई वर्षों से विद्यालय के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं।
चयनित छात्रों ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुओं को दिया तथा उनका आभार व्यक्त किया साथ ही उपस्थित छात्रों से अपने अनुभवों को साझा किया तथा उनके संदेह को दूर किया।
प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इन बच्चो ने अपने परिवार के साथ स्कूल का भी नाम रोशन किया है तथा आप अपने जीवन में एक कामयाब डॉक्टर तो बनेंगे ही लेकिन असल कामयाबी तब होगी जब आप भावी पीढ़ी को भी आगे पढ़ने में मदद करेंगे।
चयनित छात्रों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए भविष्य में एक सफल चिकित्सक बनने की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव , शिक्षक- शिक्षकायें व छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*