रायबरेली16सितम्बर24*महावीर स्कूल में मनाया गया ईद-मिलाद- उल- नबी, भगवान विश्वकर्मा एवं अनंत चतुर्दशी पर्व
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के हैदरगढ़ रोड पर स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज महराजगंज में प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य कमल वाजपेयी ने बच्चों को बताया कि आज के दिन पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब की पैदाइश और वफात हुई थी इस पवित्र दिन को इस मजहब के लोग बड़े प्यार से मानते हैं। जुलूस – ए – मुहम्मदी निकालते हैं। मुहम्मद साहब के बताए नेक रास्ते पर चलने हेतु प्रेरित होते हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा को वास्तुकला यांत्रिकी और शिल्प कौशल के देवता के रूप में पूजा जाता है। विश्वकर्मा जो कि सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र हैं। कल 17 सितम्बर को इनकी जयंती मनाते हैं। संपूर्ण सृष्टि के जीवन संचालन के लिए जो चींजे सृजनात्मक है वह आपके द्वारा एक शिल्पी या कहें, इंजीनियर की तरह निर्मित की गयी हैं। 17 सितम्बर को अनंद चतुर्दशी का त्योहार भगवान विष्णु के पूजन के साथ 14 गाॅंठो का रक्षासूत्र जो कि मंत्रों से अभिमंत्रित होता है सभी लोग अपनी बाजू में धारण करते हैं। इसमें कल्याण की भावना निहित होती है। सभी को त्यौहार की हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रजापति, मंजू सिंह, सरिता मिश्रा, अनुपम सिंह, लक्ष्मी सिंह, राजकिशोर पाल, आदर्श शुक्ला, अभिषेक त्रिपाठी, शालिनी सिंह, जय सिंह, ज्योति जायसवाल, ज्योति सिंह, फातिमा, साधना सिंह, रुचि सिंह, गर्विता सिंह, दिलीप गुप्ता, आलोक यादव, सहित सभी शिक्षक — शिक्षिकाएं तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*