May 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली16सितम्बर24*क्षेत्र भर में जश्न-ए-ईद मिलाद उन नबी का त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

रायबरेली16सितम्बर24*क्षेत्र भर में जश्न-ए-ईद मिलाद उन नबी का त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

रायबरेली16सितम्बर24*क्षेत्र भर में जश्न-ए-ईद मिलाद उन नबी का त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज कस्बा समेत क्षेत्र भर में जश्न-ए-ईद मिलाद उन नबी का त्योहार सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पैगम्बर हजरत मौहम्मद साहब की योमे पैदाइश और बफात पर बारावफात मनाई गई। मुस्लिम समाज ने कस्बा और क्षेत्र भर में इंसानियत और सोहार्दपूर्ण देश भक्ति जज्बा और मजहबी झंडा लेकर जूलूस निकाला। जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग सहित युवक साथ चल रहे थे। जुलूस कस्बे की छोटी मस्जिद से शुरू होकर अस्पताल रोड, चंद्रपुर चौराहा, घास मंडी चौराहा, होते हुए रंधवा रोड, और मुख्य मार्गों पर होते हुए पुलिस चौकी तिराहा सहित अन्य मार्गों से होता हुआ मस्जिद में ही संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान जगह-जगह जुलूस में चल रहे लोगों को दूध, हलवा, पुलाव और शरबत प्रसाद के रूप में वितरित किए गए। मुस्लिम समाज के लोग पताका, झंडियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाथों में लेकर चल रहे थे। जुलूस के साथ घोड़े की सवारी देखी गई।
आपको बता दें कि, जुलूस के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने मोहम्मद साहब को याद करते हुए मजहबी झंडा लहराया। काजी ने तकरीर पेश की, जहां उन्होंने मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। महराजगंज कस्बे में बारावफात के निकाले गए जुलूस में युवाओं में जज्बा और उत्साह देखने को मिला।
युवाओं ने मजहबी झंडा लेकर समूचे जुलूस में फहराया है। मजहबी नारे भी लगाए गए। जुलूस को सांप्रदायिक सौहार्द एवं गंगा जमुनी तहजीब के साथ मुस्लिम समाज की ओर से निकाला गया है। जुलूस में स्थानीय नेता, कस्बे के काजी सहित समाज के बड़ी संख्या में लोग चल रहे थे।
इसके अलावा क्षेत्र के मऊ, हलोल, चंदापुर, बावन बुजुर्ग बल्ला, खैरहना, हरदोई आदि स्थान पर भी मुस्लिम समाज एवं हिंदू समाज के लोगों ने मिलकर जश्न-ए-ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस निकाला।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.