रायबरेली16अक्टूबर24*कथा व्यास ने तीसरे दिन सती चरित्र व ध्रुव जैसी कथाओं को सुना कर श्रोताओं को किया मंत्र मुग्ध
रायबरेली।। क्षेत्र के पहाड़पुर खेड़ा पोस्ट अटौरा गांव में आनंद मिश्रा द्वारा संकल्पित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन बुधवार को वृंदावन धाम से आए कथा व्यास भागवतोपासक वागिश रामचंद्र दास जी महाराज ने ध्रुव चरित्र, सती अनसुईया चरित्र, सती चरित्र जैसी कथाओं का व्याख्यान किया। कथा व्यास ने बताया कि ध्रुव ने अपनी भक्ति के द्वारा भगवान को प्रसन्न किया। और देव दुर्लभ ध्रुव पद को प्राप्त किया। महाराज ध्रुव ने 36000 वर्षों तक पृथ्वी पर शासन किया और अंत में मृत्यु के सिर पर अपने चरण रखकर भगवान के परमधाम को प्राप्त हुए। कथा व्यास ने बताया कि, भगवान शिव के मना करने पर भी माता सती प्रजापति दक्ष के यज्ञ में गई और वहां पर भगवान शिव का भाग ना देखकर के योगअग्नि के द्वारा अपनी देह को यज्ञशाला में ही भस्म कर दिया। विदित हो कि महराजगंज क्षेत्र के ग्राम सभा जिहवा के रहने वाले आनंद मिश्रा द्वारा संकल्पित तीसरी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पहाड़पुर खेड़ा पोस्ट अटौरा गांव से प्रारंभ किया।
बताते चलें कि, आनंद मिश्रा ने बताया कि, हर दूसरे महीने अलग-अलग स्थानो पर उनके द्वारा संकल्पित श्रीमद् भागवत कथाओं का आयोजन किया जाएगा। कथा व्यास ने बताया कि,माता अनसुईया के जैसा परम सती इस ब्रह्मांड में कोई नहीं हुआ जिनके पुत्र स्वयं ब्रह्मा विष्णु महेश हुए प्रसंग पर कथा कहते हुए पंडाल में उपस्थित समस्त श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस मौके पर रजनीश पाल यजमान, रामकुमार पाल(प्रधान) हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी, राकेश पाल, भिखूराम पाल, श्रीपाल, शिव मोहन सिंह, जितेन सिंह, दुखहरण सिंह, हर्षित सिंह, महेश भारती, सचिन वर्मा, दिनेश पाल, प्रेम कुमार पाल, राम केवल पाल, सतीश पाल, राजेंद्र पाल, जंग बहादुर कुशवाहा सहित भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण