रायबरेली15सितम्बर*नवागत कोतवाल राजेश सिंह ने संभाली महराजगंज कोतवाली की कमान
महराजगंज रायबरेली।। कोतवाली में आए हुए फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण पहली प्राथमिकता रहेगी वादकारियों द्वारा दिए गए शिकायती पत्रों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा शासन की मंशा के अनुसार कार्य किए जाएंगे यह उद्गार महराजगंज के नवागत कोतवाल राजेश सिंह व्यक्त कर रहे थे आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा किए गए आधा दर्जन से अधिक थानेदारों के तबादले में महराजगंज कोतवाल रहे जीतेंद्र प्रताप सिंह का तबादला क्राइम ब्रांच में कर दिया गया है, उनकी जगह पर लालगंज कोतवाल राजेश सिंह को महराजगंज का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, उसी क्रम में इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बृहस्पतिवार को कोतवाली महराजगंज पहुंचकर कार्य भार ग्रहण कर लिया है, जिसके बाद कोतवाली स्टाफ की एक मीटिंग आयोजित कर थाने पर तैनात सभी का परिचय प्राप्त किया वहीं स्पेक्टर श्री सिंह ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निराकरण उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी अपराधी प्रवत्ति के लोग या तो सुधर जाएं या तो उनका क्षेत्र छोड़ दें इस मौके पर चौकी इंचार्ज चंदापुर रामफल मिश्र चौकी इंचार्ज थुलवासां श्रवण श्रीवास्तव उप निरीक्षक हरि किशोर सिंह उप निरीक्षक सर्वेश यादव दीवान एम एल मिश्रा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
उन्नाव22मई25*शुक्ला गंज में सूर्या गैलक्सी होटल में हुआ स्वागत सम्मान समारोह
अयोध्या22मई25*दशरथ-राम और लक्ष्मण के बाद बनेगा 20 किलोमीटर लंबा भरत पथ, 900 करोड़ रुपये होगी लागत*
लखनऊ22मई25*यूपी के आईएएस अधिकारी फिर उतरेंगे फील्ड पर*