रायबरेली15मार्च*महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में 12वीं क्लास के बच्चों का बड़े धूमधाम से विदाई समारोह किया*
महाराजगंज रायबरेली/महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में कक्षा 11 के बच्चों ने कक्षा 12 के बच्चों को जीवन में आगे उच्च शिखर की तरफ जाने हेतु शुभकामनाओं के साथ विदाई समारोह का आयोजन किया सर्वप्रथम अध्यापकों ने विधि व्रत पहुंचा कर सुंदरकांड का पाठ तथा आरती के साथ साथ वितरण किया जिसमें बच्चों की सफलता एवं सर्व कल्याण की प्रार्थना की गई कक्षा 11 के बच्चों ने कक्षा 12 के बच्चों को टाइटल के साथ उपहार तथा स्वल्पाहार का भी आयोजन किया बच्चों ने बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया। साथी अपने सभी गुरुओं को भी उपहार दिए कालेज प्रबंधक श्री अवधेश बहादुर सिंह ने सभी बच्चों को जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु आशीर्वाद दिया प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बताया कि सफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य है। जीवन चुनौतियां एवं अवसरों से भरा है। लेकिन केवल उन्हीं लोगों के लिए जो वास्तव में अवसरों को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने के लिए संघर्ष करते है। कहा कि कड़ी मेहनत और समर्पण सफलता की यात्रा एक मात्र मंत्र है। सभी को उत्साह एवं कड़ी मेहनत द्वारा सफलता हासिल करने की सलाह दी बच्चों को शुभकामनाएं के साथ बताएं की परेशानियां आए तो ईमानदार रहिए धन आए तो सरल रहिए अधिकार मिलने पर मौन रहिए और क्रोध आने पर शांत रहिए यही जीवन का सही प्रबंध है। इस अवसर पर श्रीमती गिरिजा शुक्ला, राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, अनिमेष मिश्रा, सुरेंद्र, नीरू, मंजू, अनुपम, लक्ष्मी, ज्योति जयसवाल, फातिमा, सरिता, शालिनी, साधना, ज्योति सिंह, आलोक, अभिषेक, अमित सिंह, विवेक, सुमन बहादुर, प्रशांत सहित सभी शिक्षक एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
लखनऊ 22नवम्बर24*701 वन दारोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी.
कौशाम्बी22नवम्बर24*संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिली लावारिश बाइक,मचा हड़कंप*
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*