October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली15अक्टूबर24*वीडियो वर्षा सिंह ने ज्योना गांव में परखी संचारी रोग अभियान की हकीकत

रायबरेली15अक्टूबर24*वीडियो वर्षा सिंह ने ज्योना गांव में परखी संचारी रोग अभियान की हकीकत

रायबरेली15अक्टूबर24*वीडियो वर्षा सिंह ने ज्योना गांव में परखी संचारी रोग अभियान की हकीकत

महराजगंज/ रायबरेली। संपूर्ण जिले में संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के तहत आज दिन मंगलवार को खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने पूरे स्वयंवर सिंह मजरे ज्योना गांव जाकर साफ सफाई व विकास कार्यों की हकीकत परखी। बताते चले कि संचारी रोग एवं दस्तक अभियान 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। जिसमें विकासखंड के अनेकों ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता के साथ-साथ नालियों की साफ सफाई झाड़ियों की कटाई दवा छिड़काव व जलभराव की सफाई जैसे अनेक कार्यों की जांच करने का आदेश जिले के आला अधिकारियों ने खंड विकास अधिकारी को किया है जिसके तहत आज दिन मंगलवार को खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने संचारी रोग दस्तक अभियान की हकीकत परखने के लिए महराजगंज विकासखंड के पूरे स्वयंवर सिंह मजरे ज्योना में जाकर औचक निरीक्षण किया और वहां कराई जा रही साफ-सफाई व अन्य चीजों के संबंध में गहनता से जांच पड़ताल की साथ ही वहां पर मौजूद सफाई कर्मचारियों को गांव की साफ सफाई व व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए तथा खंड विकास अधिकारी ने विकास की हकीकत भी परखी तथा ग्रामीणों से जन संवाद कर विकास को आगे बढ़ाने की बात कही तो वही उपस्थित सफाई कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि साफ सफाई हमारे जीवन का एक अंग है तथा साफ सफाई बेहतर तरीके से करें जिससे की मौसम के बदलाव में होने वाली संक्रामक बीमारियां बढ़ न सके और आम जनमानस सुरक्षित रह सके। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी आदित्य कुमार, ग्राम प्रधान उमेश कुमार उर्फ कुन्नू लवलेश कुमार सहित ग्राम सभा के समस्त लोग मौजूद रहे।

Taza Khabar