रायबरेली15अक्टूबर24*उत्कृष्ट कार्य के चलते व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी को किया सम्मानित
महराजगंज/रायबरेली। दानेश्वर धाम मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारीयों द्वारा कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम को सुरक्षा व्यवस्था व दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की समस्या पर खरी उतरी कोतवाली पुलिस के कुशल कार्यों के चलते व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने कोतवाली प्रभारी को सम्मानित कर पूछा कुशल क्षेम
बताते चले कि, महराजगंज कस्बे के दानेश्वर मार्ग पर स्थित सैकड़ो वर्ष पुराने दानेश्वर मंदिर परिसर में पहली बार कस्बे के व्यापारियों द्वारा नवदुर्गा पूजा के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विशाल दुर्गा पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें दुर्गा जागरण, जवाबी कीर्तन का आयोजन भी किया गया था। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर नवदुर्गा पूजा के अवसर पर आए हुए कलाकारों को सुना और रसपान किया तो वही व्यापारियों के आह्वान पर तथा उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर दानेश्वर धाम मंदिर परिसर में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही तथा प्रतिदिन भारी मात्रा में पुलिस बल की मौजूदगी में हवन पूजन, आरती, दुर्गा जागरण, जवाबी कीर्तन, व मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। जिसके चलते व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन सहित प्रशासन के अनेक कर्मचारीयों को भी बधाई दी।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल, संदीप वैश्य, प्रिंकल सरदार, मुकेश मोदनवाल, लल्लन वर्मा, शिव कैलाश वर्मा, विवेक सोनी, घनश्याम चौरसिया, एमडी पासी, सूर्य प्रकाश वर्मा, सुधा अवस्थी सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।
More Stories
कानपुर नगर8जुलाई25*गरीब बेटियों की शादियों में अब और ज़्यादा खुशियाँ जोड़ रही सरकार*
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..
प्रतापगढ़8जुलाई25*अवैध तमंचे के साथ धराया युवक, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।