रायबरेली14नवम्बर24*न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में बाल दिवस खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
महराजगंज/रायबरेली।दिन बृहस्पतिवार को न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल, सलेथू, महराजगंज रायबरेली में बाल दिवस के अवसर पर प्री- प्राइमरी व प्राइमरी विंग का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी महराजगंज राम मिलन यादव एवं सम्मानित अतिथि प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय अतरेहटा राकेश त्रिवेदी,प्रधानाचार्य आर.जे.एस इंटर कॉलेज अटरा अंजनी शर्मा,प्रवक्ता भौतिक विज्ञान हरि नारायण अवस्थी उपस्थित रहे|
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के साथ चाचा नेहरू जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया। सम्मानित अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने बैज एवं कैप द्वारा किया।
सम्मानित अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पढाई के साथ खेल-कूद का महत्त्व बताया और कहा कि अगर आप स्वस्थ रहेंगे, तो आपका मानसिक विकास भी अच्छी तरह से होगा क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मष्तिस्क का विकास होता है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्रा उजाला,शिवानी, खातिजा,दिव्या, जया,आस्था के स्वागत गीत के द्वारा हुआ तथा प्राइमरी विंग के छात्र आकाश,सौम्या,साक्षी व प्रख्या द्वारा भाषण व गीत प्रस्तुत किए गए।
तदोपरान्त वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता पुरूस्कार वितरण की श्रृंखला में (नर्सरी में)- सिंपल रेस में- जनार्दन यादव रनर व प्रतीक यादव विनर, फ्रॉग रेस में- हृदयांश मिश्रा रनर व अभ्याश कश्यप विनर,जलेबी रेस में- अन्वी मौर्या रनर व नमन पांडेय विनर , (एल.के.जी.) सिंपल रेस में- निहाल रनर व अमन पाल विनर,फ्रॉग रेस में -आदर्श यादव रनर व प्रफुल्ल विनर ,जलेबी रेस में- राजवीर रनर व तन्मय मिश्रा रहे।
(यू.के.जी.मे) सिंपल रेस में -अनुभव यादव रनर व आशू यादव विनर ,फ्रॉग रेस में- अनुभव यादव रनर व आकर्ष यादव विनर,जलेबी रेस में- आदर्श यादव रनर व बलराम मिश्रा विनर रहे जिन्हें में मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में (प्राइमरी विंग – कक्षा -1 एवं 2) रिंग रेस में- आस्था रनर व आर्यन विनर ,फ्रॉग रेस में -अक्षित रनर व सम्राट विनर ,सिंपल रेस में- आर्यन मौर्य रनर व अनिकेत अवस्थी विनर रहे। प्राइमरी विंग – 3,4, 5 में क्रमशः चेयर रेस में -अहद अहमद रनर व कृष मौर्य विनर,थ्री बैलून रेस में -अनिकेत सिंह रनर व अमित यादव विनर,स्पून रेस में- अंशिका यादव रनर व भूपेंद्र यादव विनर ,सैक रेस में- अमित यादव रनर व सानिध्य यादव विनर रहे जिन्हें मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य राजीव सिंह द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन नूर फ़लक,अदिति शुक्ला,समीक्षा शुक्ला,आयुषी पांडेय छात्राओं द्वारा किया गया|
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षिक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
More Stories
नई दिल्ली 28अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
सुल्तानपुर25अगस्त25*पीरोसरैया में कोटेदार के विरुद्ध,दिए गए शिकायतपत्र की जांच करने पहुँचे अफसर, सख़्त सुरक्षा के बीच हुई जांच*
कानपुर नगर16अगस्त25*जन्माष्टमी के पर्व पर अस्थाई गौशाला में गौवंशों का किया गया गौ पूजन