रायबरेली13सितम्बर*हसवा ग्राम सभा की सुरक्षित जमीन मुक्त कराए जाने को ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से शिकायत
महाराजगंज रायबरेली तहसील क्षेत्र के हसवा मे ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन पर दबंग प्रतिपछी गणों द्वारा किए गए अवैध कब्जे की शिकायत पीड़िता ने जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से की है मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने उप जिलाधिकारी महाराजगंज को जांच करा कर अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की बात कही जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में रामावती पत्नी लोकनाथ त्रिवेदी निवासी ग्राम हसवा परगना उमराव कुंभरावा थाना शिवगढ़ ने कहा है कि गांव के ही दबंग प्रतिपति गण अशोक कुमार राजेंद्र कुमार अवधेश कुमार राकेश कुमार अभय कुमार व अजय कुमार द्वारा ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 281 बंजर व गाटा संख्या 282 284 तथा 283 खाद के गड्ढे के रूप में अभिलेखों में दर्ज है तथा यह सभी सुरक्षित जमीन है इसी भूमि पर प्रतिपति गण सरहंगई के बल पर कब्जा कर निर्माण कार्य कर लिए हैं तथा विपक्षी गणो ने होलिका दहन की भूमि पर भी कब्जा कर लिया विपक्षी गण सरंहग व दबंग किस्म के व्यक्ति हैं जो ग्राम समाज की भूमि पर जबरन कब्जा कर जमीन हड़पने का काम कर रहे जबकि मुझ प्रार्थीनी द्वारा कई बार शिकायतें पत्र दिया गया लेकिन हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक की खाऊ कमाऊ नीति के आगे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी किए गए निर्देश जिसमें सुरक्षित जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए उस आदेश को पलीता लगाए जाने का काम कर रहा तहसील प्रशासन यही नही तहसील दिवस में लगातार शिकायत करने के बाद भी राजस्व विभाग के अधिकारी विपक्षी गणों से मिलीभगत कर उच्चाधिकारियों को गुमराह कर देते हैं और कोई कार्यवाही नहीं होती
More Stories
सहारनपुर14अक्टूबर25*मिर्ज़ापुर पोल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भगवान वाल्मीकि जयंती
सहारनपुर14अक्टूबर25*बेहट के सौरभ कर्णवाल ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, बने GST इंस्पेक्टर*
नई दिल्ली14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*