रायबरेली12दिसम्बर24*कस्बा स्थित रायबरेली रोड पर मुंबई ऑटो पार्ट्स की दुकान का हुआ उद्घाटन
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के रायबरेली रोड पर ऑटो पार्ट्स की एक दुकान मुंबई ऑटो सेंटर के नाम से खोला गया है, जिसका आज गुरुवार को उद्घाटन किया गया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेस क्लब महराजगंज के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने दुकान के प्रोपराइटर को महराजगंज कस्बा समेत क्षेत्र वासियों को मुंबईऑटो पार्ट्स का शोरूम खोलने के लिए बधाईदी है।
आपको बता दें कि, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेस क्लब महराजगंज के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि, यह ऑटो पार्ट्स स्टोर व्यवसाय योजना एक व्यापक रणनीति के लिए आवश्यक सभी आवश्यक पहलुओं को कवर करने के लिए संरचित है। यह स्टोर फिरोज अहमद द्वारा संचालन, विपणन रणनीति, बाजार के माहौल, प्रतिस्पर्धियों, प्रबंधन टीम और वित्तीय पूर्वानुमानों की अनोखी रूपरेखा तैयार की है।
फिरोज अहमद ने बताया कि, उनके यहां सभी टू व्हीलर आटो पार्ट्स उचित मूल्य पर हमेशा उपलब्ध रहेंगे उनके यहां कुशल कारीगरों द्वारा मोटरसाइकिलों की सर्विस भी की जाएगी।
इस मौके पर राजेश मिस्त्री, अंकित, शकील, राजेश, मुन्ना मिस्त्री, शमशाद मिस्त्री समेत प्रेस क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
कासरगोड केरल30जुलाई25*15 साल की बच्ची को गर्भवती कर अब्बा भाग गया खाड़ी देश,
बाराबंकी30जुलाई25*संदिग्ध परिस्थितियों में हाईवे के किनारे झाड़ियों में महिला सिपाही का शव
असम30जुलाई25*सुपारी की जगह 11000 बीघे पर उग गए ‘घुसपैठिए’, अब ‘सफाई’ करवा रही असम की हिमंता बिस्वा सरकार: