रायबरेली11जनवरी25*ओथी गांव में विशाल भंडारे व मेले का हुआ भव्य आयोजन
महराजगंज/रायबरेली। क्षेत्र के ओथी गांव स्थित पंवारे मल बाबा के स्थान पर जनवरी माह में लगने वाले एक दिवसीय मेला हवन पूजन व विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनवरी माह में लगने वाले मेले में श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ व विधि विधान से हवन पूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो प्रभु की इच्छा तक चलता रहा। पंवारे मल बाब की कुटी पर लगने वाले एक दिवसीय मेला का सबके आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें स्थानीय और दूर दराज के ग्रामीण इलाकों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा की कुटी पर दर्शन कर पूजा अर्चना की। मन की मुरादे पूरी करते पंवारे मल बाबा।
आपको बता दे कि, विकासखंड महराजगंज से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर ओथी गांव स्थित पंवारे मल बाबा की कुटी की मान्यता यह है कि, यहां सच्चे मन से जो भी मन्नत मांगता है बाबा उसकी मुराद पूरी करते हैं। यहां प्रतिवर्ष जनवरी माह में मेला कमेटी द्वारा श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ के पश्चात हवन पूजन कराया जाता है। तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। मेले में क्षेत्र ही नहीं दूर दराज से दुकानदार आकर अपनी-अपनी दुकान मेला ग्राउंड में सजाते हैं। पंवारे मल बाबा के नाम से जाना जाने वाले इस मेले में सुबह से ही चहल-पहल दिखाई पड़ी। हजारों श्रद्धालुओं ने कुटी पर माथा टेका तत्पश्चात पंवारे मल बाबा की भूमि पर पूजा अर्चना कर दर्शन किया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को कृतार्थ किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुनील मौर्या, गौरव सिंह, रामदीन, जग प्रसाद, संकटा प्रसाद, अभय सिंह, धर्मेश मौर्या, शिवकुमार, मनोज वर्मा, विपिन मौर्या, शिवदीन, अयोध्या प्रसाद, टिंकू सिंह, चंद्रभान सिंह, तेजभान सिंह, सौरभ, सचिन, जगदीश लोधी, रामसेवक मौर्या, रंजीत कुमार, सुभाष, अवधेश यादव, महेंद्र राम, सुमेर आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..