रायबरेली11जनवरी25*उप जिलाधिकारी के निर्देश पर तालाब व चारागाह की तीन बीघे जमीन कराई गई खाली
महराजगंज/रायबरेली।उपजिलाधिकारी सचिन यादव के निर्देशन पर राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल व पुलिस बल की मौजूदगी में चारागाह व तालाब की सुरक्षित 03 बीघे जमीन पर उगाई गई फसल को ट्रैक्टर से जुताई कर खाली करवाया गया जिससे अवैध कब्जेदारों में दहशत का माहौल व्याप्त हैं।बताते चले कि, ग्रामीणों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी सचिन यादव ने क्षेत्र के पड़ीरा कलां गांव में राजेश कुमार पुत्र भगवान दीन द्वारा चारागाह की एक बीघा सुरक्षित जमीन पर मना करने के बावजूद भी खेती कर रहे थे। जिसको संज्ञान में लेकर राजस्व टीम व पुलिस बल ने मौके पर जाकर बरसीम के खेत को जुताई कराकर सुरक्षित करवाया, तो वही बैसन गढ़ी मजरे पड़ीरा कला निवासी रमेश कुमार पुत्र राम प्रसाद द्वारा तालाब की सुरक्षित जमीन पर सरसों की फसल उगा रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी ने हल्का लेखपाल दर्शिता श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक उमेश कुमार दीक्षित व शिवगढ़ पुलिस को मौके पर भेज कर सरसों की फसल को जुतवाकर तालाब की सुरक्षित जमीन को खाली करवाया जिससे सुरक्षित जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं में दहशत का माहौल व्याप्त है।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..