December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली10दिसम्बर24*अनेक गांवों में दम तोड़ती नजर आ रही जल जीवन मिशन योजना

रायबरेली10दिसम्बर24*अनेक गांवों में दम तोड़ती नजर आ रही जल जीवन मिशन योजना

रायबरेली10दिसम्बर24*अनेक गांवों में दम तोड़ती नजर आ रही जल जीवन मिशन योजना

महराजगंज रायबरेली। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा जनता के जनहित में चलाई गई जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल योजना धरातल पर उतरने से पहले ही दम तोड़ती नजर आ रही है तथा इस कार्य का ठेका लिए कार्यदाई संस्थाएं महज खाना पूर्ति कर इति श्री करने का कार्य कर रही है जिसके चलते ग्रामीणों में रोश व्याप्त होता जा रहा है।
बताते चले की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री व जनता के सेवक नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई जल जीवन मिशन योजना का उद्देश्य था कि प्रत्येक गांव में गरीब बेसहारा व आम जनमानस को पीने के लिए स्वच्छ पानी हेतु हर घर जल पहुंचाने के संकल्प के साथ इस योजना का शुभारंभ किया गया था। लेकिन महराजगंज विकासखंड के अनेक गांवों में जल जीवन मिशन योजना के तहत पक्के संपर्क मार्ग व इंटरलॉकिंग खोदकर इस योजना के तहत पाइप बिछाकर लोगों के घर तक पानी पहुंचाने का कार्य तो किया गया, लेकिन गड्ढों को न तो पटवाया गया, ना ही खोदी गई सड़कों को बनवाया गया, ऐसे में कई गांवों में पानी की सप्लाई की पाइप टूट जाने के कारण लोगों के घरों में गंदा व दूषित पानी प्रवेश हो रहा है, तथा जल जीवन मिशन योजना अपना दम तोड़ती नजर आ रही है, तो वही ग्रामीणों का कहना है कि कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा रास्ते खोद दिए गए, गड्ढे बना दिए गए, ना तो उनकी रिपेयरिंग की गई नहीं उनका मरम्मती कारण किया गया, और ऐसे ही पाइप बिछाकर पानी की टोंटी लगाकर, पानी चला कर जल जीवन मिशन योजना की इतिश्री कर दी गई। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा जनहित में चलाई गई इस योजना को कार्यदाई संस्था व ठेकेदारों द्वारा पलीता लगाया जा रहा है तथा गांवों में आम जनमानस टूटे व गड्ढे बने रास्ते से आने-जाने को मजबूर है ऐसे में इस संस्था व इस योजना से ग्रामीण हैरान व परेशान है जिसके जीते जागते उदाहरण महराजगंज विकासखंड के अनेक गांवों में कोई भी सक्षम अधिकारी व जनप्रतिनिधि जाकर देख सकता है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.