रायबरेली10जनवरी*महराजगंज क्षेत्र के नरायनपुर गांव में मेले के उपरांत दंगल का किया गया आयोजन
महराजगंज रायबरेली
महराजगंज क्षेत्र के नारायनपुर गांव में मेले के उपरांत दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दूर से आए पहलवानों ने कुश्ती में अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें शुरुआती कुश्ती गफ्फार रायबरेली व शैलेंद्र कुमार फतेहपुर के बीच हुई जिसमें गफ्फार ने जीत हासिल की जबकी दूसरी कुश्ती महेश लखनऊ व चीता बनारस के बीच में हुई जिसमें चीता ने जीत हासिल की जबकि 5100 सौ रुपये की दंगल में फाइनल कुश्ती चंदन सलेथू रायबरेली व चीता बनारस के बीच हुई जिसमें चंदन सलेथू रायबरेली ने जीत हासिल की इस दौरान जीते हुए पहलवानों को ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार ने इनाम देकर उनको सम्मानित किया।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*