December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली10अक्टूबर*ग्राम प्रधान द्वारा पैसा लेकर आपात्रों को दिया जा रहा है प्रधानमंत्री आवास

रायबरेली10अक्टूबर*ग्राम प्रधान द्वारा पैसा लेकर आपात्रों को दिया जा रहा है प्रधानमंत्री आवास

रायबरेली10अक्टूबर*ग्राम प्रधान द्वारा पैसा लेकर आपात्रों को दिया जा रहा है प्रधानमंत्री आवास

महराजगंज रायबरेली।।
विकासखंड क्षेत्र के जमुरावा गांव में ग्राम प्रधान की खाउ कमाऊ नीति के चलते आपात्रों को बांटे जा रहे हैं, प्रधानमंत्री आवास जबकि पात्र व्यक्ति जिन्हें लाभ मिलना चाहिए वो दर-दर भटक रहे हैं, बताते चलें कि महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के जमुरावा गांव निवासी अमित कुमार त्रिपाठी ने उप जिला अधिकारी सविता यादव को शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि ग्राम प्रधान रोशन ने पात्रों को ₹20,हजार लेकर आवास दिए जा रहे हैं जो व्यक्ति औरतें अपात्र है उसको पात्र बनाकर आवास का लाभ दिया जा रहा है, तथा जिन लोगों के पक्के मकान पूर्व से बने हैं, उन सभी को पात्रता सूची में नाम डालकर आवास आवंटन दिया जा रहा है, तथा प्रधानमंत्री आवास आवंटन में ग्राम प्रधान द्वारा की जा रही धांधली मे धन के बंदरबांट से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है, तथा आ पात्रों को आवास दिए जा रहे हैं और पात्र व्यक्ति दर-दर की ठोकरें खा रहा है वहीं विदित हो कि
ग्राम प्रधान रोशन लाल विगत कई माह से चर्चा में बने हुए हैं, तथा ग्राम सभा में किए जा रहे विकास कार्यों में घोर अनिमितता वह खाऊ कमाऊ नीत के चलते उनके द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में जमकर धन का बंदरबांट किया जा रहा है, वही केंद्र वा प्रदेश मे भाजपा सरकार द्वारा गरीबों को आवास उपलब्ध कराने की योजना को बदनाम करने का काम ग्राम प्रधान रोशन द्वारा किया जा रहा है यदि महराजगंज तहसील की तेजतर्रार उपजिलाधिकारी सविता यादव निष्पक्ष जांच कराएं तो ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार की कार्यशैली का पर्दाफाश हो जाएगा मामले में जबकि माधुरी पत्नी माताफेर वार्ड नंबर 6 की ग्राम पंचायत सदस्य हैं तथा पक्का मकान पूर्व से बना है, जिनको भी ग्राम प्रधान द्वारा आवास दे दिया गया है, तो वही साबीरा पत्नी दीन मोहम्मद के पिता को 5 वर्ष पहले आवास मिल चुका है, ऐसे में मकान पक्के बने होने के बावजूद आवास दे दिया गया है, उप जिलाधिकारी सविता यादव का कहना है कि शिकायत मिली है जांच टीम गठित कर जांच कराई जाएगी जांच में दोषी पाए जाने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.