December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली09दिसम्बर24*विद्युत विभाग द्वारा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से शुरू की गई अनोखी पहल

रायबरेली09दिसम्बर24*विद्युत विभाग द्वारा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से शुरू की गई अनोखी पहल

रायबरेली09दिसम्बर24*विद्युत विभाग द्वारा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से शुरू की गई अनोखी पहल

महराजगंज/रायबरेली: विद्युत उपकेंद्र महराजगंज, चंदापुर, जिहवा एवं ओसाह के अंतर्गत आने वाले गांवो में विभाग की अनोखी पहल देखने को मिली। अवर अभियंता चंदापुर सुनील कुमार, अवर अभियंता महराजगंज ग्रामीण अजय सैनी, अवर अभियंता जिहवा संजय कुमार, अवर अभियंता ओसाह हरिओम के नेतृत्व में रमेश शर्मा tg2, प्रवेश कुमार tg2, विजय कुमार लाइनमैन, दीपक मिश्रा लाइनमैन, चंद्रभान लाइनमैन, हरिश्चंद्र, बृजेंद्रसिंह, हनोमान, रामसुख, अनिल कुमार, शिव वरदान, स्नेहदीप, शिव प्रकाश, रामनरेश आदि ने महराजगंज कस्बा समेत मऊ, बरीबरा, मोतीगंज, ठाकुरपुर, कैड़ावा, पूरे अहलादी, मऊ सर्की, सिकंदरपुर सहित आदि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों को 15 से 31 दिसंबर तक चलने वाली एकमुश्त समाधान योजना के बारे में जागरूक किया। अवर अभियंताओं की यह अनोखी पहल उपभोक्ताओं को खूब रास आ रही है।
आपको बता दें कि, अवर अभियंता चंदापुर सुनील कुमार ने बताया कि, यह जागरूकता अभियान 15 से 31 दिसंबर तक चलने वाले एकमुश्त समाधान योजना के बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, इस योजना के तहत, उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल, खराब मीटर और बिजली से संबंधित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए जागरूक किया जा रहा है। एकमुश्त समाधान योजना 15 से 31 दिसंबर तक लागू रहेगी। इस दौरान विभिन्न गांवों और कस्बा क्षेत्रों में कैंप लगाए जाएंगे, जहां उपभोक्ता अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकेंगे।
विद्युत विभाग द्वारा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से शुरू की गई यह अनोखी पहल अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच रही है, जिससे वे आसानी से योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस पहल के जरिए बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को बकाया बिल और अन्य समस्याओं को सुलझाने के लिए एक सरल और प्रभावी रास्ता विभागीय अधिकारियों ने अपनाया है। बिजली विभाग की यह नई पहल क्षेत्र के लोगों के लिए राहत का सबब बन रही है, और उन्हें बिना किसी झंझट के अपनी समस्याओं का समाधान पाने का एक अनोखा अवसर मिल रहा है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.