रायबरेली08सितम्बर*गांव में घुसा मगरमच्छ को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया वन विभाग के हवाले
महराजगंज/ रायबरेली गांव में घुसा मगरमच्छ को ग्रामीणों ने पीट पीटकर किया अधमरा बताते चलें कि पिछले 15 दिनों से चंदापुर क्षेत्र में आतंक का केंद्र बना मगरमच्छ गांव में घुस गया जिससे गांव में हाहाकार मच गया जुड़ाई का पुरवा मजरे चंदापुर गांव में घुसा मगरमच्छ ने किसान के मवेशी को अपना शिकार बना रहा था वही किसान के जाग जाने से एवं चीख-पुकार से आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी और मगरमच्छ को किसी तरह भगाने का प्रयास करने लगे जुड़ाई का पुरवा गांव नहर से एकदम सटा हुआ है पिछले 15 दिनों से कई मगरमच्छ नहर में विचरण करते हुए दिखाई पड रहे हैं बीती रात 1:00 बजे एक मगरमच्छ नहर से निकलकर जुड़ाई का पुरवा गांव में किसान राम सजीवन यादव की एक भैंस के बच्चे को अपना निशाना बना रहा था इतने में किसान की आंख खुल गई और उसने चीख-पुकार मचाना शुरू कर दिया चीख-पुकार सुनकर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उसे भगाने का प्रयास करने लगे इसी दरमियान मगरमच्छ धान के खेत में जाकर छुप गया ग्रामीणों के लाठी-डंडों के प्रहार से मगरमच्छ अधमरा हो गया वहीं पिछले 15 दिनों से कुंभकरणी नींद में सोया हुआ वन विभाग को ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ कर वन विभाग के हवाले किया
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें