रायबरेली07फरवरी24*महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंण्ड्री कॉलेज में किया गया विदाई समारोह का आयोजन
महराजगंज रायबरेली। महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंण्ड्री कॉलेज में कक्षा 11 के बच्चों ने कक्षा 12 के बच्चों को जीवन में आगे उच्च शिखर की तरफ जने हेतु शुभकामनाओं के साथ विदाई समारोह का आयोजन किया। सर्वप्रथम अध्यापकों ने विधिवतृ पूजा कर सुंदरकांड का पाठ तथा आरती के साथ प्रसाद वितरण किया। जिसमें बच्चों की सफलता एवं सर्व कल्याण की प्रार्थना की गई। कक्षा 11 के बच्चों ने कक्षा 12 के बच्चों को टाइटिल के साथ उपहार तथा स्वल्पाहार का भी आयोजन किया। बच्चों ने बहुत ही सुंदर संस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया। साथ ही अपने सभी गुरुओं को भी उपहार दिए। कॉलेज प्रबन्धक अवधेश बहादुर सिंह ने सभी बच्चों को जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु आशीर्वाद दिया। प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने बताया कि सफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य है। जीवन चुनौतियां एवं अवसरों से भरा है। लेकिन केवल उन्हीं लोगों के लिए जो वास्तव में अवसरों को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने के लिए संघर्ष करते हैं। कहा कि कड़ी मेहनत समर्पण निश्चित लक्ष्य समय का सदुपयोग चरित्र निर्माण सफलता की यात्रा का एक मात्र मंत्र है। विद्यार्थी जीवन मनुष्य का सर्वश्रेष्ठ काल है। इसमें सभी प्रवृत्तियों एवं शक्तियों को विद्या के अर्जन में लगाना चाहिए। विद्यार्थी जीवन के प्रधानत: तीन उद्देश्य विद्या प्राप्ति, चरित्र निर्माण एवं शारीरिक एवं मानसिक उन्नति करना है। विद्यार्थी जीवन की श्रेष्ठता को समझ कर उसे आदर्शमय बनाने की चेष्टता करेंगे। तो निश्चय ही सत्यम, शिवम, सुंदर के अनुकूल बनकर देश की बहुमुखी प्रगति कर सकेंगे। सभी को उत्साह एवं कड़ी मेहनत द्वारा सफलता हासिल करने की सलाह दी। बच्चों को शुभकामनाओं के साथ बताया कि परेशानी आये तो ईमानदार रहिए, धान आए तो सरल रहिए, अधिकार मिलने पर मौन रहिए, और क्रोध आने पर शांत रहिए, यही जीवन का सही प्रबन्ध है। इस अवसर पर श्रीमती गिरिजा शुक्ला, राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, सरिता मिश्रा, नीरू बाजपेई, मंजू सिंह, लक्ष्मी सिंह, फातिमा, साधना सिंह, ज्योति सिंह, आलोक यादव, अभिषेक राज त्रिपाठी, आदर्श शुक्ला, जय सिंह, राधा शुक्ला, रुचि सिंह, शिवानी वर्मा, अमित सिंह, लवलेश सिंह, निखिल शुक्ला, सुरेंद्र प्रजापति, आदि का विशेष योगदान रहा।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर