रायबरेली06नवम्बर24*भक्त को भय मुक्त कर देती है श्रीमद् भागवत कथा
महराजगंज (रायबरेली) ब्लाक क्षेत्र के जमुरावां ग्राम पंचायत में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के द्वितीय दिवस में मंगलवार को कथा व्यास उमेश जी तिवारी जिज्ञासु द्वारा अनेक प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से भक्त का कल्याण हो जाता है।
भागवत कथा जीव को भय से मुक्त कर देती है, उन्होंने राजा परीक्षित के प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजा परीक्षित पांडवों के वंशधर व अभिमन्यु के पुत्र थे भगवान श्री कृष्ण ने उत्तरा के गर्भ में राजा परीक्षित की रक्षा ब्रह्मास्त्र से की थी इस प्रकार कथा व्यास भगवान के कई गुणानुवादों का वर्णन किया।
इस मौके पर अवधेश कुमार मिश्रा, राम अचल मिश्रा, सहजराम मिश्रा, अरविंद कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू, अमित त्रिपाठी उर्फ मोनू, अनुराग चौधरी ग्राम प्रधान, रामकुमार शुक्ला चौड़िया, प्रेम शंकर मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, उमेश नारायण तिवारी, प्रवीण त्रिपाठी, प्रदीप चौरसिया, रणविजय सिंह, संतोष द्विवेदी, रूद्र प्रसाद त्रिपाठी, रमेश कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें