April 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली06जुलाई*क्षेत्र के अशरफाबाद गांव में दो किसानों के ट्यूबवेलो पर हुई चोरी चोरों ने किया लाखों का माल पार

रायबरेली06जुलाई*क्षेत्र के अशरफाबाद गांव में दो किसानों के ट्यूबवेलो पर हुई चोरी चोरों ने किया लाखों का माल पार

रायबरेली06जुलाई*क्षेत्र के अशरफाबाद गांव में दो किसानों के ट्यूबवेलो पर हुई चोरी चोरों ने किया लाखों का माल पार

महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के अशरफाबाद गांव में दो किसान के अलग-अलग ट्यूबवेलो पर अज्ञात चोरों ने हमला बोलकर कमरे के अंदर बंधा स्टार्टर और लोहे का कटीला तार समेत अन्य कई विद्युत उपकरण चोरी कर ले गए हैं।
आपको बता दें कि, गांव निवासी किसानों सुशील सिंह तथा महेश ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि, मंगलवार की देर रात गांव के बाहर स्थित अलग-अलग दोनों के ट्यूबवेलों पर अज्ञात चोरों द्वारा हमला बोलकर लगभग एक ट्यूबवेल से 50 हजारों रुपए कीमत का विद्युत सामान, जिसमें स्टार्टर, तीन बंडल कटीला तार समेत अन्य कई विद्युत उपकरण चोर उठा ले गए हैं। जबकि दूसरे ट्यूबेल से स्टार्टर समेत अन्य उपकरणों की 15 हजारों रुपए की चोरी होना बताया गया है। जब सुबह दोनों किसान अपने अपने ट्यूबेल पर गए तो दरवाजा खुला देखकर दोनों दंग रह गए, तथा अंदर जाकर देखा तो ट्यूबेल का स्टार्टर मौजूद नहीं था, और कमरे में रखा तीन बंडल लोहे का कटीला तार भी गायब था। इसके अलावा अन्य विद्युत उपकरण भी गायब थे। जबकि दूसरे ट्यूबवेल से एक स्टार्टर समेत अन्य विद्युत उपकरण चोर चुरा कर ले गए। दोनों किसानों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है।
मामले में कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि, घटना के संबंध में तहरीर के माध्यम से जानकारी मिली है। मौके पर पुलिस भेज दी गई है। विवेचना के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

About The Author