रायबरेली05जनवरी25आधा दर्जन माइनरों की सिल्ट सफाई के नाम पर खानापूर्ति
शासन की गाइड लाइन को दरकिनार कर अब भुगतान की तैयारी
महराजगंज रायबरेली।। सहायक अभियंता और ठेकेदार की मनमानी के कारण तहसील क्षेत्र से होकर शारदा सहायक से निकली साढ़े नौ किलोमीटर लंबी कुंदनगंज रजबहा और उससे निकली आधा दर्जन माइनरों की सिल्ट सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है, जिम्मेदार अधिकारियों ने कमीशन खोरी के चक्कर में किसानों की समास्या हल करने के बजाय और समास्या उत्पन्न कर दी गई है, जिससे किसानों में रोष व्याप्त है, इलाकाई किसान पीर अली दिलीप कुमार रमेश यादव जगजीवन प्रसाद सहित अन्य ने सिल्ट सफाई के नाम की गई खानापूर्ति की जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि तहसील क्षेत्र से होकर निकली कुंदन गंज रजबहा और उससे निकलीं ढाई किलो मीटर लंबी खैरहनी, माइनर, ढाई किलो मीटर लंबी अटरा माइनर, करीब तीन किलोमीटर लंबी बहादुरपुर माइनर, ढाई किलोमीटर के करीब लंबी भैरमपुर माइनर, के आलावा गनेशपुर, दूलमपुर, माइनरों की सिल्ट सफाई के नाम सिर्फ खानापूर्ति की गई है, ग्रामीणों ने बताया कि इसमें सहायक अभियंता नमन मिश्रा की उदासीनता के चलते ठेकेदारों द्वारा सिर्फ मनमानी की गई है, वहीं सूत्रों की मानें तो रजबहा और उससे निकली माइनरों में सिल्ट सफाई के नाम पर जो धांधली हुई है अब जिम्मेदार उससे बड़ा भ्रष्टाचार करने की मूड में हैं, जानकारों के मुताबिक शासन से निर्धारित गाइड लाइन को दरकिनार कर अब भुगतान करने की तैयारी की जा रही है।
मुख्य अभियंता प्रभाकर प्रसाद ने बताया कि जांच कराई जाएगी धांधली मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
नई दिल्ली 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *💁♂️बिजनेस न्यूज़ एजेंसियों की मुख्य खबरें:*
हरियाणा 19 जनवरी 26 * सोनीपत में बुजुर्ग महिला का नग्न अवस्था में मिला शव. .
बुलंदशहर 19 जनवरी 26 * सड़कों पर उतरी जिला निर्वाचन अधिकारी। …