January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली04अप्रैल*साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार हुई चकनाचूर। कार चालक युवती तथा साइकिल सवार वृद्ध दोनों गंभीर रूप से घायल

रायबरेली04अप्रैल*साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार हुई चकनाचूर। कार चालक युवती तथा साइकिल सवार वृद्ध दोनों गंभीर रूप से घायल

रायबरेली04अप्रैल*साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार हुई चकनाचूर। कार चालक युवती तथा साइकिल सवार वृद्ध दोनों गंभीर रूप से घायल

महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड पर एसजेएस पब्लिक स्कूल के पास अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार वृद्ध को सामने से टक्कर मार दी, जिससे कार खड्ड में जाकर एक बबूल के पेड़ से टकरा गई। जिसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार चालक युवती तथा साइकिल सवार वृद्ध दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन दोनों को सीएचसी महराजगंज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उनकी हालत को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक कलंदरगंज निवासी बैजनाथ 70 वर्षीय वृद्ध साइकिल से महराजगंज की तरफ से रायबरेली की ओर जा रहा था, वहीं रायबरेली की ओर से इलाहाबाद बैंक में कार्यरत युवती इंदू उम्र 36 वर्ष कार से महराजगंज कस्बा स्थित बैंक अपनी ड्यूटी पर जा रही थी।
बताते हैं कि, वृद्ध को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर बबूल के पेड़ से जा टकराई, जिससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, और युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। यह भी बताया जा रहा है कि, साइकिल का स्टैंड कार के अगले हिस्से में फस गया था, जिसकी वजह से कार अनियंत्रित हो गई। और बुजुर्ग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद एकत्रित लोगों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी महराजगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उनकी हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

Taza Khabar