लोकेशन सरेनी रायबरेली से रिपोर्ट यशपाल सिंह,,*सरेनी विधानसभा प्रभारी विनीत शुक्ला की अगुवाई मे हर बूथ हो रहा है मजबूत*
रायबरेली02सितम्बर**प्रभारी ने चलाया मेरा घर भाजपा_का_घर बूथ विजय अभियान 2022*
*संगठन गढ़े चलो,सुपंथ पर बढ़े चलो,भला हो जिसमें देश का,वह काम सब किए चलो*- *विनीत शुक्ला*
सरेनी – रायबरेली | भारतीय जानता पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो से शुरु कर दी है वही भारतीय जानता पार्टी के प्रदेश कार्यकर्त्ता व सरेनी विधानसभा प्रभारी विनीत शुक्ला की अगुवाई मे हर बूथों मे जाकर सत्यापन कर हर बूथ को मजबूत करने का कार्य कर रहे है | श्री शुक्ला ने बताया कि हमारा कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी की रीढ़ है कार्यकर्ता के प्रति सम्मान और समर्पण भाव
का व्यवहार करें और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनहित के कार्य और लाभार्थियों को गांव गांव में चाहे वैक्सीन , आवास , शौचालय , बिजली, किसान सम्मान निधि , स्वास्थ्य बीमा , गरीब बच्चों की पढ़ाई हो, गरीब कन्याओं के जन्म से लेकर पढ़ाई लिखाई दवाई विदाई की चिंता भी हमारी सरकार कर रही है इसलिए पूरे प्रदेश के अंदर 24 करोड़ जनता के बीच में आदरणीय मोदी जी,योगी जी के प्रति विश्वास बढ़ा है सुरक्षा का अहसास महिलाओं बच्चियों व्यापारियों और आम जनता के बीच में मजबूत हुआ है पुरानी सरकारों में माफियाओं के द्वारा गरीबों की हड़पी जमीन को मुक्त करा कर गरीबों के कल्याण के लिए उस जमीन पर आवास बनाकर गरीबों को समर्पित करने का संकल्प आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लिया है एक तरफ माफियाओं की 12 सौ करोड़ रुपए की संपत्ति को जप्त कर उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चला कर के यह स्पष्ट कर दिया है कि अब उत्तर प्रदेश के अंदर कानून का राज चलेगा कानून का मखौल उड़ाने वाले गुंडे माफिया की खैर नहीं l वही श्री शुक्ला ने सभी मंडल से लेकर बूथ कार्यकर्त्ताओ को सरकार की योजनाओं को गरीबो तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया |
More Stories
प्रयागराज6अगस्त25*नगर निगम प्रयागराज ने लगवाया एक्सिस बैंक के सहयोंग से हेल्थ चेकअप कैम्प।*
प्रयागराज6अगस्त25*प्राथमिक विद्यालय की छत जर्जर होने से बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे अभिभावक*
रोहतास6अगस्त25* फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*