*बिग ब्रेकिंग,,,*
रायबरेली02मई2025*जनपद रायबरेली में दबंगों के हौसले बुलंद
*जिला रायबरेली तैसील लालगंज क्षेत्र बीच का पुरवा और परेजैसिंह के रहने वाले ,, विशाल सिंह ,, सूरज सिंह परेजीत हरीपुर जैसे दबंग अपराधियों के हौसलें बुलंद क्यों ।*
*निवासी ग्राम शाहपुर के रहने वाले धीरेन्द्र शुक्ला को बनाया अपना शिकार ।*
*दिनदहाडे़ शाहपुर चौराहे पर समोसे कि दुकान पर छोटी सी बात को लेकर दबंग सूरज सिंह और विशाल सिंह ने धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला*
*धीरेन्द्र शुक्ला पर बगल में वेल्डिंग कि दुकान से सरिया उठाकर सर पर तीन चार बार वार किया जिससे सर भट कर लहुलुहान हो गया ।*
*सोर सराबा सुनकर बगल वालों ने जब दौड़कर आएं तबतक में दबंग अपराधी सूरज सिंह विशाल सिंह मरणासन में छोड़कर भाग गए।*
*ज्यादा सीरियस हालात होने से लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला रायबरेली के लिए रेफर किया गया*
*लालगंज पुलिस को ऐसे दबंग अपराधी सूरज सिंह, विशाल सिंह ,देते है खुली चिनौती ।*
ऐसे अपराधियों के उपर लालगंज पुलिस का कोई खौफ नहीं है । ये दबंग अपराधी अपनी घटना को अंजाम देने से बिलकुल नहीं चूकते है ।
अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे दबंग अपराधी सूरज सिंह विशाल सिंह के उपर लालगंज पुलिस क्या कोई कार्यवाही करती है या फिर ऐसे दबंग अपराधियों से लालगंज पुलिस कोसों दूर रहेगी ।
More Stories
कौशांबी16अगस्त25* 79वे स्वतंत्रता दिवस पर नगर पालिका परिषद में निकली बाइक रैली*
मिर्जापुर: 16अगस्त 25 *डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शानदार आयोजन*
दिल्ली16अगस्त25*उत्तर प्रदेश के बड़े गैंगस्टर सलमान त्यागी ने दिल्ली के मंडोली जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।