रायबरेली02जनवरी25*उद्योग व्यापार मंडल ने कस्बे के बारह प्रमुख स्थानों पर जलवाए अलाव
महराजगंज/रायबरेली: विगत एक सप्ताह से पड़ रही भीषण ठंड में क्षेत्र से आने वाले राहगीरो किसानों व व्यापारियों की सुविधा हेतु व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कस्बे के लगभग 1दर्जन से अधिक स्थानों पर अलाव जलवाकर लोगों को ठंड से निजात दिलाई।
बताते चलें कि, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष अश्विनी सिंह उर्फ पिंटू सिंह के नेतृत्व में व्यापारियों ने कस्बे के सार्वजनिक स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहसील कस्बे के मेन तिराहा सहित लगभग 1 दर्जन जगहों पर सूखी लकड़ी का अलाव जलवाया जिसमें व्यापारी सहित राहगीर भी तापते नजर आए और लोगों को हो रही भीषण ठंड से राहत मिल सके बताते चलें कि, उद्योग व्यापार मण्डल प्रतिवर्ष ठण्ड के समय में कस्बे के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने का काम करता है। जिसके तहत इस बार भी उन सभी स्थानों पर अलाव जलवाने का काम उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रिंसू वैश्य ,अंकुर गुप्ता, मानस वैश्य, कृष्ण कुमार कसेरा, पप्पू यादव ,विशाल चौरसिया, अनिल जायसवाल, अखिलेश जायसवाल ,गुड्डू मनिहार, ज़ैनुल आबदीन उर्फ लाला ,आदि व्यापारी मौजूद रहे।
More Stories
हल्द्वानी04जनवरी25*यह दीक्षांत समारोह एक ज्ञान परिश्रम और साधना प्राप्त सभी उपलब्धियों का उत्सव है-राज्यपाल
अयोध्या04जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
अयोध्या 04जनवरी25*लेखपालों ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन