रायबरेली01जनवरी25*उपजिलाधिकारी के मौजूदगी में सुंदरकांड का पाठ व हवन पूजन का हुआ आयोजन
महराजगंज (रायबरेली) क्षेत्र भर में नव वर्ष को लेकर लोगों में सुबह से ही उत्साह देखने को मिला बड़ी संख्या में लोगों ने कस्बा स्थित दानेश्वर महादेव मंदिर में व मोन गांव स्थित बाबा ओरीदास मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन के पश्चात दिन की शुरुआत की एसडीएम सचिन यादव व तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव ने तहसील परिसर में स्थित मंदिर में भगवान भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना की इसके बाद सुंदर काण्ड का पाठ हुआ समापन पश्चात आरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ।
इस मौके पर नायब तहसीलदार अमृत लाल, अंजनी बाजपेई, शिशुपाल यादव, लेखपाल संघ अध्यक्ष दर्शिता श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, विवेक सिंह, प्रीती गुप्ता, अमित शुक्ला, रणविजय सिंह, राजीव मिश्रा, आद्या प्रसाद, ओम प्रकाश, प्रदीप कुमार, विपिन मौर्य, राजेश मौर्य, संतोष पटेल, चंद्र मोहन, सरवन कुमार, पूर्ति निरीक्षक अमित यादव, पूर्व निरीक्षक अविनाश पांडेय, आशू पांडेय, सहित तहसील के अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*