रायबरेली 27 मार्च* थाना खीरों जिला रायबरेली*श्रीमद्भागवत गीता के स्थापना दिवस पर पैदल यात्रा।
पुरानी बाजार ग्राम सभा खीरों में श्रीमद्भागवत गीता के स्थापना दिवस के अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में ग्राम समाज के सभी माताएं बहनों और भाइयों ने अपनी श्रद्धा जताते हुए जमकर भाग लिया है भगवान के इस पावन कार्यक्रम का आयोजन 27-03-2023 से 03-04-2023 तक होगा आप सभी से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कथा का आनंद लें सहयोगी रमेश गुप्ता, गुड्डू नाती ,राजेश मिश्रा, विनोद शुक्ला ,ईशु गुप्ता ,सूरज गुप्ता, अनूप सोनी, एवं समस्त ग्राम वासी खीरों रायबरेली
*रिपोर्ट*सुनील यादव मीडिया इंचार्ज यूपी आज तक*
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया