July 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली 27 अगस्त 2023*राज्यमंत्री ने बाढ़ ग्रस्त गांवों का किया दौरा*

रायबरेली 27 अगस्त 2023*राज्यमंत्री ने बाढ़ ग्रस्त गांवों का किया दौरा*

रायबरेली 27 अगस्त 2023*राज्यमंत्री ने बाढ़ ग्रस्त गांवों का किया दौरा*
*बाढ़़ पीड़ितों को तत्काल मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का राज्यमंत्री ने दिया आदेश*

*सोमवार की शाम तक सोलरलाइटें लग जाने का जिम्मेदारों को दिया आदेश*

*बाढ़ पीड़ितों को 10 कुंटल आलू,तीन कुंटल प्याज,8 कुंटल लाई,दो कुंटल चना,दो कुंटल गुड़ व 10 कुंटल भूसा भेजने का दिया आदेश*

*आप सभी तनिक भी चिंता न करें सरकार आपके साथ है : दिनेश प्रताप सिंह*

सरेनी(रायबरेली)!रविवार को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कोटिया एहतमाली बाढ़ ग्रस्त गांव का निरीक्षण किया और बाढ़़ पीड़ितों को तत्काल मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का आदेश दिया! ग्राम प्रधान रज्जन लाल व किसान नेता शशिकांत ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह से कहा कि रात में बिजली कट जाती है,इससे परेशानी होती है!इस पर उन्होंने कोटिया एहतमाली ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सातों पुरवों में 14 सोलर लाइटें सोमवार की शाम तक लग जाने का जिम्मेदारों को आदेश दिया!उन्होंने कहा इस काम में हीला हवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी!उन्होंने निसगर से भक्ताखेड़ा जाने वाले मार्ग को 3 फीट ऊंचा करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि बाढ़ उतरने के बाद सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाएगा!उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को 10 कुंटल आलू,तीन कुंतल प्याज,8 कुंटल लाई,दो कुंटल चना,दो कुंटल गुड़ व जानवरों के लिए 10 कुंटल भूसा भेजने का आदेश दिया! उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के अवर अभियंता अगले आदेश तक गांव में कैंप करेंगे और ग्रामीणों की हर जरूरत पूरी करने के लिए हमें सूचित करेंगे!ग्रामीणों ने बताया कि फसलें बर्बाद हो गई हैं!इस पर उन्होंने कहा कि सभी किसानों की लिस्ट बनाकर मुझे मुहैया करा दें,मुआवजा दिलाया जाएगा!इस मौके पर उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह,तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह,विश्व प्रताप सिंह,एमएलसी प्रतिनिधि व प्रधान गहरौली शिव करण सिंह उर्फ कल्लू,देवपुर प्रधान खिन्नी सिंह,निसगर प्रधान बबलू,कोतवाल हरिकेश सिंह,अंजू सिंह,लाला तेज प्रताप सिंह,विजेता सिंह,मनोज सिंह,सुशील सिंह,धून चौहान,सरताज खान,अरुण सिंह आदि थे!

*रिर्पोट राजपाल सिंह ब्यूरो चीफ रायबरेली यूपी आजतक*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.