रायबरेली 18 सितंबर *चोरो ने दीवाल की सेंध काटकर बारा हजार रुपए नगदी किया पार
महराजगंज/ रायबरेली क्षेत्र के ग्राम वसालतनगर मजरे अशरफाबाद गांव में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम चोरों ने सेंध काटकर 12000 की नगदी पर कर किया हाथ साफ कोतवाली क्षेत्र के राकेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम वसालतनगर मजरे अशरफाबाद ने कोतवाली
मे तहरीर देते हुए बताया कि दिनांक 18/9/2021की बीती रात प्रार्थी अपने परिवार सहित सो रहा था प्रार्थी के घर का दरवाजा बंद था आपको बता दें कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर की दीवार में सेंध तोड़कर चोरी की गई जिसकी जानकारी प्रार्थी को सुबह लगभग 5:00 बजे हुई जब उसने देखा की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई लगभग ₹10000 कैश एवं ₹2000 के सिक्के जोकि एक छोटे बक्से में थे जिसे चोर उठा ले गए राकेश कुमार ने
कोतवाली प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई वही छोटा बक्सा गांव के ही समीप एक बाग मे मिला जो सुबह लोगों द्वारा देखा गया
बक्सा का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखी नकदी गायब थी राकेश के यहां 3 वर्ष पूर्व भी चोरी की घटना घट चुकी है
More Stories
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!
दिल्ली06अगस्त25* क़े जहाँगीरपुरी में सनकी प्रेमी आर्यन ने बाजार में गोली मार दी।
हरिद्वार06अगस्त25*हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ-साथ आरती और मंत्र जाप का विशेष महत्व है। कोई भी पूजा इनके बिना अधूरी ही है।