रायबरेली 15 अक्टूबर 24*भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास द्वारा श्रंगी ऋषि जैसी कथाओ को सुनकर भक्त हुए भाव विभोर
रायबरेली।। क्षेत्र के पहाड़पुर खेड़ा पोस्ट अटौरा गांव में आनंद मिश्रा द्वारा संकल्पित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन वृंदावन धाम से आए कथा व्यास भागवतोपासक वागीश रामचंद्र दास जी महाराज द्वारा राजा परिक्षित का जन्म उन्हें श्रंगी ऋषि का शाप और ब्राम्हा जी की उत्पत्ति के प्रसंग पर कथा कहते हुए पंडाल में उपस्थित समस्त श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। विदित हो कि महराजगंज क्षेत्र के ग्राम सभा जिहवा के रहने वाले आनंद मिश्रा द्वारा संकल्पित 108 भागवतों में से तीसरी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पहाड़पुर खेड़ा पोस्ट अटौरा गांव से प्रारंभ किया।
बताते चलें कि, आनंद मिश्रा ने बताया कि, हर दूसरे महीने अलग-अलग स्थानो पर उनके द्वारा संकल्पित श्रीमद् भागवत कथाओं का आयोजन किया जाएगा।
कथा व्यास ने कहा कि राजा परीक्षित पांडवों के वंशधर व अभिमन्यु के पुत्र थे भगवान श्री कृष्णा उत्तर के गर्भ में उनकी ब्रह्मास्त्र से रक्षा की थी इसके पश्चात कथा व्यास ने ब्रह्मा जी की उत्पत्ति पर भी प्रकाश डाला वहीं कथा के दौरान बीच-बीच में भक्ति भजनों पर उपस्थित श्रोता झूम उठे। कथा के विराम पश्चात आरती और प्रसाद वितरण का कार्य हुआ।
इस मौके पर मोनू अवस्थी, अंजनी पांडेय, रागेन्द्र सिंह, सचिन सिंह, सुरेश शुक्ला, रामू त्यागी, समर बहादुर सिंह, अवकाश सिंह, बृजलाल, इंद्रपाल सहित आदि भक्तगण उपस्थित रहे।
More Stories
नई दिल्ली 19अक्टूबर 25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*