रायबरेली 15 अक्टूबर*विजय दसवीं के शुभ अवसर पर हजारों की संख्या में मां संगटा धाम गेगासो गंगा घाट में पूजा अर्चना कि
आज विजय दसवीं के शुभ अवसर पर हजारों की संख्या में मां संगटा धाम गेगासो गंगा घाट में पूजा अर्चना करके मां के नाम के जयकारा लगाते हुए प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार मूर्तियों का विसर्जन किया वहीं पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी गंगा में लगाकर मां संकटा के दर्शन किए भीड़ को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनाथ रहा जिससे श्रद्धालुओं को मूर्ति विसर्जन करने में ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना नहीं पड़ा
रिपोर्ट यशपाल सिंह यूपी आज तक
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें