रायबरेली 11 अक्टूबर *महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं ने किया चित्रांकन
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के हैदर गढ़ रोड पर स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2022 को आकर्षक भावपूर्ण विभिन्न कार्यक्रमों जैसे भाषण, पेंटिंग, पोस्टर, वाद-विवाद, निबंध आदि का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा प्रतीक चिन्ह, प्रमाण-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि, प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बताया कि, अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसका मूल उद्देश्य बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि, बाल विवाह प्रथा, दहेज और कन्या भु्रण हत्या जैसी रूढ़िवादी प्रथाओं ने बालिकाओं को खुब सताया गया है। राष्ट्र महासभा ने वर्ष 19 सितंबर 2011 को एक प्रस्ताव पारित किया था। जिसमें बालिकाओं के अधिकारों एवं विश्व की उन अद्वितीय चुनौतियों को मान्यता देने के लिए 11 अक्टूबर 2012 को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया। जिसमें लड़कियों की साक्षरता दर बढ़ाने, युवा लड़कियों के कुपोषण को कम करने, लड़कियों के शिक्षा का अधिकार, समानता का अधिकार, उनकी आवाज को सुनना, लड़कियों को सुरक्षा का अधिकार तथा बाल विवाह आदि को खत्म करने पर जोर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि, भारत सरकार “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” “धनलक्ष्मी योजना” आदि के द्वारा उनके बैंक खाते में पढ़ाई हेतु पैसे देना। गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाना, लड़कियों की फ्री शिक्षा, पौष्टिक मिड डे मील योजना, लड़कियों की ड्रॉपआउट संख्या कम करने हेतु काउंसलिंग, पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी तथा बाल विवाह को खत्म करने हेतु कानून बनाकर बेटियों को शिक्षा देकर उन्हें शभ्य समाज की मुख्यधारा से जोड़ रही है।
उन्होंने कहा कि, आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में अपने समाज तथा देश का नाम रोशन कर रही हैं। बेटियों को अपनी शक्ति समझने तथा “नारी अबला नहीं सबला है” जो हर मुकाबले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सक्षम है। विद्यालय की ओर से सभी बेटियों को प्रमाण दिया गया तथा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई के साथ अपने लक्ष्य को याद रखने तथा बहादुर बेटी बनने हेतु प्रेरित किया गया।
इस मौके पर गिरजा शुक्ला, पीआरओ राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, सुरेंद्र, नीरू, मंजू, अनुपम, सरिता, शालिनी सिंह, फातिमा, साधना, ज्योति सिंह, आलोक, अभिषेक, अमित सिंह, सुमन बहादुर, निशांत, प्रशांत सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
सहारनपुर15अक्टूबर25*मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम का सराहनीय कार्य…
पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।
मथुरा15अक्टूबर 25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले में सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर *