रायबरेली 08 सितम्बर *ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत आयोजित हुई विज्ञान प्रतियोगिता
महराजगंज रायबरेली: बच्चों के अंदर वैज्ञानिक समझ विकसित करने के उद्देश्य से मंगलवार को महराजगंज ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान विषय की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के 32 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 107 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
आपको बता दें कि, खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव ने बताया कि, बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, इसी के तहत विकास खंड स्तर पर विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों की कड़ी में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यहां पर प्रतिभाग करने वाले 50 बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ ही एक्सपोजर विजिट भी कराई जाएगी। यही नहीं, ब्लॉक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच छात्र जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
प्रतियोगिता प्रभारी एआरपी विज्ञान डा0 श्वेता ने बताया कि, उक्त कार्यक्रम बच्चों में विज्ञान विषय की जिज्ञासाओं को हल करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। एआरपी मनीष कुमार सिंह बताया कि, सर्वोच्च अंक प्राप्त पांच बच्चों को विज्ञान के मॉडल बनाने के लिए शासन द्वारा निर्धारित धनराशि भी प्रदान की जाएगी।
महराजगंज के विकास खंड अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव, ब्लाक प्रमुख द्वारा सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कम्पोजिट अनवरगंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय ओई, कम्पोजिट विद्यालय महराजगंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय अन्दूपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय मऊ के छात्रों को उपहार व शील्ड प्रदान की गई।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश त्रिवेदी, इंचार्ज प्रधानाध्यापक रमेश बहादुर व इरशाद सिद्दीकी, लेखाकार पीयूष श्रीवास्तव, अनुदेशक पवन साहू, आयुष अवस्थी,धनंजय सिंह,प्रदीप चौरसिया, जयकरन, पूजा सिंह, सुनीता, कविता गौतम, रंजना यादव, अंजू लता , रिचा चक्रवर्ती, लक्ष्मी देवी, श्वेता श्रीवास्तव, गीता श्रीवास्तव, पूनम आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
More Stories
मथुरा14जुलाई2025* चौथ वसूली में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
🛑हरिद्वार:14जुलाई25* सावन का पहला सोमवार शिवभक्तों के लिए खास महत्व रखता है।
मथुरा 14 जुलाई 25*क्षेत्राधिकार मथुरा द्वारा श्रावण माह के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत से मंदिरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया