July 21, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली 07 सितंबर *सुविख्यात सुरदास कूटी मंदिर पर विगत वर्षों की भांति किया गया आल्हा गायन का आयोजन

रायबरेली 07 सितंबर *सुविख्यात सुरदास कूटी मंदिर पर विगत वर्षों की भांति किया गया आल्हा गायन का आयोजन

रायबरेली 07 सितंबर *सुविख्यात सुरदास कूटी मंदिर पर विगत वर्षों की भांति किया गया आल्हा गायन का आयोजन

 

महराजगंज रायबरेली/ आल्हा जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को करवाने से जहां क्षेत्र में आपसी भाईचारे की बढ़ोतरी होती है, तो वही पुरानी संस्कृति भी आम जनमानस में जागृत होती है, यह उद्गार आज महराजगंज क्षेत्र के सुविख्यात सूरदास कुटी प्रांगण में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे सलेथू प्रधान प्रतिनिधि आरपी साहू व्यक्त कर रहे थे बताते चलें विगत वर्षों की भांति आज मंगलवार को क्षेत्र के सुविख्यात सूरदास की कुटी पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आरपी साहू की अगुवाई में विशाल आल्हा गायन का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें दूर से आए आल्हा कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की इस मौके पर मुख्य अतिथि धुरंधर दत्त रत्न मिश्रा, रामप्रकाश गौतम मंडल महामंत्री भाजपा ,राम सजीवन वर्मा, राजू मिश्रा ,उदयराज ,रामबरन ,राजा जयसवाल ,रामबहादुर ,शिवलाल ,राम नंद ,राम किशोर ठेकेदार ,गंगाराम रावत ,राम नंद लोधी ,मनीष मिश्रा

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.