July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली 06 सितम्बर *बाबा सूरदास कूटी पर आयोजित हुआ विशाल भंडारा व आल्हा गायन का कार्यक्रम

रायबरेली 06 सितम्बर *बाबा सूरदास कूटी पर आयोजित हुआ विशाल भंडारा व आल्हा गायन का कार्यक्रम

रायबरेली 06 सितम्बर *बाबा सूरदास कूटी पर आयोजित हुआ विशाल भंडारा व आल्हा गायन का कार्यक्रम

महराजगंज /रायबरेली विकासखंड क्षेत्र के सलेथू स्थित सूरदास की तपोस्थली पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन व आल्हा गायन का कार्यक्रम किया गया। आपको बताते चलें कि, सलेथू ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आर पी साहू ने बताया कि, पिछले विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबा सूरदास की तपोस्थली पर विशाल भंडारे का आयोजन व आल्हा गायन का प्रोग्राम किया गया जिसमें दूरदराज से आए भक्तों गणों ने प्रसाद ग्रहण किया। और आल्हा का भी आनंद लिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आर पी साहू ने बताया कि भंडारा सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ होकर प्रभु की इच्छा तक चलता रहेगा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने आगे कहा कि इस तरीके के कार्यक्रमों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। इस तरीके के कार्यक्रम समाज में होते रहने चाहिए। वही भंडारे में पहुंचकर हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद चखा व राष्ट्रीय आल्हा मंडल आल्हा गायिका काजल सिंह( कज्जू) के मुखारविंद से आल्हा सुनकर उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध हो गया।
वही इस कार्यक्रम के मौके पर मुख्य रूप से गुरु बाजपेई, राम लखन सिंह, धुरेंद्र दत्त पंडित, मुन्ना द्विवेदी, संतराम यादव, शिवाकांत तिवारी, रमाकांत त्रिपाठी चिंटू त्रिपाठी, अंकित मिश्रा शिवलाल पासी , राजेश कुमार, प्रधान राघोपुर शारदा सिंह बब्लू साधू शरन सहित समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.