June 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली 05 नवंबर *संपूर्ण समाधान दिवस में ज्योना गांव के दो व्यक्तियों ने दो लोगो के खिलाफ शिकायती पत्र देकर लगाई गुहार

रायबरेली 05 नवंबर *संपूर्ण समाधान दिवस में ज्योना गांव के दो व्यक्तियों ने दो लोगो के खिलाफ शिकायती पत्र देकर लगाई गुहार

रायबरेली 05 नवंबर *संपूर्ण समाधान दिवस में ज्योना गांव के दो व्यक्तियों ने दो लोगो के खिलाफ शिकायती पत्र देकर लगाई गुहार

महराजगंज/ रायबरेली। आज शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर ज्योना गांव के रहने वाले अलग-अलग दो व्यक्तियों ने दो अलग-अलग लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। मामले में तहसीलदार अनिल पाठक ने संबंधित को कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि, संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राजेंद्र कुमार पुत्र मेडीलाल ने एक लिखित शिकायत पत्र देते हुए कहा है कि, गाटा संख्या 866 0.0 16 पर स्थित नीम के कई प्रतिबंधित पेड़ कटवा कर प्रतिपछी गड़ औसान पुत्र कल्लू व संजय पुत्र औसान ने बेच लिए हैं। मामले में प्रार्थी द्वारा हल्का लेखपाल व कानूनगो को अवगत भी कराया गया है। परंतु संबंधित जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वही पूरे हवलदार मजरे ज्योना के रहने वाले महादेव ने भी तहसीलदार को एक लिखित शिकायत पत्र देते हुए कहा है कि, दर्ज चकरोड गाटा संख्या 02 रकबा 0.0 25 स्थित ग्राम ज्योना अभिलेखों में मुख्य मार्ग अंकित है। जिस पर विपक्षी पूर्व प्रधान द्वारा जबरन अवैध कब्जा कर मुख्य मार्ग पर टेब्यूल लगाकर रस्ता बाधित कर दिया गया है। और बाकी बची जमीन पर खेती बाड़ी की जा रही है। जिस के संबंध में तहसीलदार के न्यायालय में मुकदमा चला और प्रति पक्षी के विरुद्ध जुर्माना एवं बेदखली का आदेश भी पारित कर दिया गया था। लेकिन फिर भी आदेश के बावजूद भी प्रति पक्षी पूर्व प्रधान द्वारा मुख्य मार्ग को मुक्त नहीं कराया जा रहा है। जिसकी पहले से भी शिकायत की जा चुकी है। परंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। मामले में तहसीलदार अनिल कुमार पाठक ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.