रायबरेली 04 जनवरी *खरहरा धाम के भंडारे में श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद
महराजगंज/ रायबरेली श्री रामबाग खरहरा धाम में आने वाले हर श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है तथा प्रत्येक वर्ष 4 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। यह उद्गार आज दिनांक 4 जनवरी दिन बुधवार को क्षेत्र के निर्वाणी बड़ा अखाड़ा श्री रामबाग खरहरा धाम कूटी के महंत श्री श्री 108 श्री महंत अश्वनी कुमार दास जी महाराज ने बताया कि यह भंडारा श्री श्री 108 महंत रामगुलाम दास जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर मनाया जाता है क्षेत्र की सुविख्यात कूटी जो कि खरहरा धाम के नाम से सुप्रसिद्ध है तथा विगत 64 वर्षों से खरहरा धाम पर प्रत्येक वर्ष विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करते हैं तथा निर्वाणी बड़ा अखाड़ा खरहरा धाम में पहुंचने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं द्वारा मानी गई मनोकामना पूर्ण होती है ऐसा लोगों का और ग्रामीणों का तथा श्रद्धालुओं का कहना है वही विशाल भंडारे के दौरान श्री राम बाग खरहरा धाम के महंत श्री श्री 108 श्री महंत अश्वनी कुमार दास जी महाराज ने दूरदराज से आए हुए साधु महंतों को ठंड के चलते कंबल भी वितरण किए। इस मौके पर हरिलाल सेठ, धर्मराज, रामकिशोर, पवन, अंकित सिंह, डॉक्टर कपूरपुर, राम सजीवन यादव, मुकेश यादव, रामसनेही यादव तथा रामकुमार यादव सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

More Stories
कानपुर देहात २२ जनवरी २६*शासन के निर्देशानुसार डीएम के निर्देशन में चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह
पूर्णिया बिहार21जनवरी 26* कस्बा के विकास को मिलेगा नया आयाम, विधायक नितेश कुमार का गर्म जोशी से इस्तकबाल
प्रयागराज २२ जनवरी २६**योगी आदित्यनाथ की सरकार का शंकराचार्य पर अगला वार।*