रायबरेली 03 सितंबर *जमीन के पट्टे के नाम पर लेखपाल द्वारा दो लाख रुपये लेने का वीडियो हुआ
वायरल महराजगंज/ रायबरेली नहीं थम रहा भ्रष्टाचार जारी है गरीब जनता को ठगने का कार्य तहसील क्षेत्र के सेहगों मे तौनत लेखपाल द्वारा ₹200000 लेने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पैसे गिनते हुए साफ साफ दिखाई पड़ रहा है तहसील क्षेत्र के सेहगों ग्राम सभा में तैनात लेखपाल अजय पटेल द्वारा जमीन के पट्टे के नाम पर ₹200000 ले लिया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है वही मामले में उपजिलाधिकारी सविता यादव ने बताया की सेहगों मे तैनात लेखपाल अजय का वीडियो संज्ञान में आया है जिसकी जांच तहसीलदार रिचा सिंह महराजगंज को सौंपी गई है जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी

More Stories
अयोध्या 4दिसम्बर 25*अधिवक्ता की बहस के बाद कोर्ट ने घर में घुसकर छेड़छाड़ के आरोपी को किया बा इज्जत बरी
नई दिल्ली 4दिसम्बर 25*अंतर्राष्ट्रीय कम्युनिस्ट नेता कामरेड हरकिशन सिंह सुरजीत जी की 17वीं पुण्यतिथि पर विशेष श्रद्धांजलि
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले