बछरावां की जनता के साथ हुआ है, सौतला व्यवहार -सुशील पासी
महराजगंज रायबरेली
केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने बछरावां विधानसभा की जनता के साथ
सौतेला व्यवहार किया है, तथा प्रदेश मुख्यालय से सटी हुई बछरावां विधानसभा आज भी विकास से कोसों दूर है यह उद्गार आज कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुशील पासी ने दौतरा जनई डोमापुर सहित दर्जनों गांवों में जन सम्पर्क दौरान व्यक्त कर रहे थे।
सुशील पासी ने इस दौरान ये भी कहा कि माताओं बहनों नौजवानों व बुजुर्गों का जिस तरह से आशीर्वाद मिल रहा है, उसी से विरोधियों के हौसले पस्त हैं, और बछरावां विधानसभा की जनता 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जीता कर भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देने के लिए तैयार है, सुशील पासी ने यह भी कहा कि महराजगंज कस्बे में व्यापारियों सहित आम जनमानस की समस्याओं के लिए ना तो बस स्टॉप बनवाया गया तथा विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांव ऐसे हैं, जहां आज भी लोग बारिश में कीचड़ से होकर निकलते हैं महराजगंज विकासखंड का सुखलिया गांव आज भी बारिश के समय गांव बाढ़ की चपेट आ जाता है, और लोगों को गांव छोड़कर दूसरे गांव के लिए पलायन करना पड़ता है जिसका पुरसाहाल जानने वाला कोई नहीं है, बछरावां विधानसभा में भाजपा व समाजवादी पार्टी के द्वारा विकास के नाम पर लोगों से वोट लेकर अपना उल्लू सीधा करने का काम किया है, जिसके चलते अब संपूर्ण बछरावां विधानसभा की जनता बदलाव चाहती है, और कांग्रेस के समर्थन में जिस तरह जनता लामबंद होकर प्रत्याशी को समर्थन देने का काम कर रही है, इससे साफ जाहिर होता है, कि इस बार बछरावां विधानसभा में कांग्रेस की जीत होगी और प्रियंका गांधी तथा सोनिया गांधी के हाथ को विधानसभा की जनता मजबूत करने का काम करेगी इस मौके पर विचित्र चौधरी जुगुन तिवारी अशोक अवस्थी सच्चिदानंद त्रिपाठी सुनील कुमार सत्रोहन पासी बृजेश कुमार पासी छेदीलाल पासी सुरेश पासी आशुतोष सिंह रामनरेश मौर्य रामहेत मौर्य सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे
More Stories
अयोध्या14जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
कानपुर देहात14जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार14जुलाई25: सावन का पहला सोमवार, बाबा के दर्शन को लगा भक्तों का तांता