रायबरेली १९ जनबरी 25 *समाजसेवी व प्रधान प्रतिनिधि आशू सिंह ने मऊ गांव में बांटे 500 कंबल
महराजगंज/रायबरेली: हांड़ कांपती ठंड में लोगों को राहत दिलाने हेतु क्षेत्र के मऊ गांव में समाजसेवी व प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष प्रताप उर्फ आशू सिंह ने लगभग 500 गरीबों को निशुल्क कंबल बांटे।
बताते चले कि, विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जनवरी माह में मऊ गांव निवासी समाजसेवी व गरीबों के सुख दुख में हमेशा शरीक रहने वाले आशुतोष प्रताप सिंह उर्फ आशू सिंह ने क्षेत्र के महबूबगंज, जियापुर शिवगढ़, रानी का पूरवा, दुबे की बाजार मजरे मऊ गांव में लगभग 500 कंबल वितरित किए, तथा हर वर्ष हजारों कंबल वितरण का कार्यक्रम पूर्व प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह व उनके छोटे भाई आशू सिंह द्वारा किया जाता रहा है। जिसके तहत कल दिन शनिवार से कंबल वितरण कार्यक्रम का आगाज कर दिया गया है। तथा गांव सहित क्षेत्र के हर पात्र व्यक्ति को कंबल दिया जाएगा। इस मौके पर भेलई मौर्य, मोहम्मद महफूज, अशोक कोरी, राजू नाई, माता प्रसाद यादव, रतीपाल यादव, दीपू यादव सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
More Stories
कौशाम्बी 19अप्रैल25 ट्रक में लगी आग खलासी चालक झुलसे*
मिर्जापुर: 19अप्रैल 25 *सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*
.मथुरा 19अप्रैल25 पिता ने कराई जबरन अपनी बेटी की शादी पहले पति से नहीं हुआ तलाक*