*रायबरेली 21 मई 2022*
रायबरेली सरेनी*21मई*गैस सिलेंडर के फटने से युवक की हुई दर्दनाक मौत*
इस वक्त की बड़ी खबर आ रहा है रायबरेली जनपद के सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे लव पाठक का पुरवा मजरे छिवलहा से जहां लगभग दोपहर 3:30 बजे घरेलू गैस सिलेंडर के फटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वही बताया जा रहा है कि मृतक सत्य प्रताप उर्फ छोटू पुत्र रामआसरे उम्र 18 वर्ष जोकि घर में पानी गर्म करने गया था पानी गर्म करते समय सिलेंडर हुआ ब्लास्ट युवक की मौके पर ही हुए मौत वही सूचना अनुसार पहुंची सरेनी पुलिस साथ ही मामले की जानकारी प्राप्त होते ही एसडीएम लालगंज विजय कुमार व तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का लिया जायजा साथ ही एसडीएम लालगंज विजय कुमार ने पीड़ित परिवार को राहत देने हेतु आश्वासन दिया है वहीं घटना स्थल पर पहुंचे लालगंज सीओ महिपाल पाठक पहुंचे घटनास्थल पर मामले कि की पुष्टि।
*बाइट – लालती देवी, मृतक की चाची*
*रायबरेली से जिला संवाददाता राजपाल सिंह*

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 *गोमती नगर थाने की पुलिस पर सवालिया निशान हो रहे खड़े। …
मथुरा 14 जनवरी 26*थाना फरह पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल सवार दो अभियुक्तगण को अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार।*
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 *मकर संक्रांति का उत्सव लगभग सम्पूर्ण देश में किसी न किसी रूप में मनाया। .