January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रामपुर30सितम्बर25*अखिलेश बड़े नेता, हम छोटी गली में रहने वाले सपा मुखिया के रामपुर आने की खबर पर आजम खान का तंज*

रामपुर30सितम्बर25*अखिलेश बड़े नेता, हम छोटी गली में रहने वाले सपा मुखिया के रामपुर आने की खबर पर आजम खान का तंज*

*ब्रेकिंग न्यूज✍️*

रामपुर30सितम्बर25*अखिलेश बड़े नेता, हम छोटी गली में रहने वाले सपा मुखिया के रामपुर आने की खबर पर आजम खान का तंज*

*रामपुर: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के रामपुर आने की खबर पर सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने तंज कसा है। उन्होंने कहा,अखिलेश यादव बड़े नेता हैं, वह बड़ी पार्टी के नेता हैं। मेरे जैसे छोटे आदमी के बारे में उन्होंने बात की है तो मैं उनका शुक्रगुजार हूं। हम तो छोटी गली में रहने वाले खादिम हैं*

*आजम खान ने यह भी कहा कि मेरी इज्जत अफजाई होगी, कोई भी बड़े आदमी अगर तशरीफ लाएंगे,उनके इस बयान को अखिलेश यादव से उनकी नाराजगी के तौर पर देखा जा रहा है। आजम खान हाल ही में 23 महीने बाद जेल से रिहा हुए हैं…*